watch-tv

मदर टीचर स्कूल में बच्चों की आंखों की जांच के लिए कैंप लगाया गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आंखे हमारे शरीर का अमूल्य अंग, इनकी देखभार जरुरी : डॉ. सिंगला

बलविंदर आज़ाद

बरनाला 6 अक्टूबर। यहां मदर टीचर स्कूल में प्ले-वे से लेकर दूसरी कक्षा के सभी बच्चों का डा. रुपेश सिंगला द्वारा आंखों का चैकअप किया। डा. सिंगला और उनकी टीम का स्कूल के चेयरमैन कपिल मित्तल, प्रिंसिपल और प्री-प्राइमरी के कोआर्डिनेटर ने भव्य स्वागत किय।

इस दौरान डा. सिंगला ने बच्चों को बताया कि आंखे हमारे शरीर का अमूल्य अंग हैं। आंखों के बिना हमारी जिन्दगी में अंधेरा ही अंधेरा है। समय -समय पर हमें अपनी आंखों का चैकअप कराते रहना चाहिए। डाक्टर की सलाह के बिना कोई भी दवाई नहीं डालनी चाहिए। हमें हरी पत्ते वाली सब्जियां, दूध-फल का सेवन करना चाहिए। टीवी और फोन का इस्तेमाल कम करना चाहिए। स्कूल के चेयरमैन कपिल मित्तल, प्रिंसिपल और कोआर्डिनेटर ने डा.सिंगला का धन्यवाद किया।

————–

Leave a Comment