रायकोट के गांव मोही में जमीन विवाद के सिलसिले में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सोमवार को थाना सदर और डीएसपी स्पेशल क्राइम कुलवंत सिंह से मिलने पहुंचे। हालांकि उन्होंने विवाद को लेकर कोई खुली टिप्पणी नहीं की, लेकिन जाते-जाते पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन पर तीखे तंज कसे।
पुलिस पर पक्षपात का आरोप
बलकौर सिंह ने कहा कि जब भी पुलिस किसी आरोपी से हथियार बरामद करती है, तो जांच अधूरी छोड़ देती है। वह यह नहीं पता लगाती कि हथियार कहां से आया, किससे खरीदा गया और आरोपी तक कैसे पहुंचा। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अकसर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाती है, जिससे न्याय प्रक्रिया कमजोर होती है। उन्होंने राज्य में बढ़ रहे अपराधों को सरकार की नाकामी बताया।
हर हत्या से जोड़ते हैं बेटे की यादें
गांव गिद्दड़विंडी के कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह की हत्या का जिक्र करते हुए बलकौर सिंह भावुक हो गए। उन्होंने कहा, “मैं हर कत्ल को अपने बेटे की हत्या से जोड़कर देखता हूं। तेजपाल भी अपने परिवार का इकलौता बेटा था।”
तीन कनाल जमीन को लेकर विवाद
सूत्रों के अनुसार, बलकौर सिंह ने रायकोट इलाके में करीब तीन कनाल जमीन खरीदी थी, जो लंबे समय से खाली पड़ी थी। इसी जमीन के अगले हिस्से को लेकर विवाद जारी है, जिसके समाधान के लिए वे थाना सदर जगरांव पहुंचे थे।





