अमृतसर 24 सितंबर। अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सीमा पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। देर रात बीएसएफ ने 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी अमृतसर के पंडोरी और धनोए खुर्द गांव के रहने वाले हैं। उनके पास से 3.373 किलोग्राम वजनी एक बड़े पैकेट में हेरोइन मिली। गिरफ्तार किए गए आरोपी संदिग्ध परिस्थितियों में बाइक पर सवार होकर सीमा क्षेत्र में घूम रहे थे। बीएसएफ जवानों को उनकी हरकतें संदिग्ध लगीं, जिसके बाद उन्हें रोका गया और हिरासत में लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने सीमा पार से ड्रग्स तस्करी में शामिल होने की बात कबूली। उनके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ। जिसमें संदिग्ध विदेशी संपर्क पाए गए। इसके अलावा तस्करी में इस्तेमाल की गई बाइक भी जब्त की गई। आरोपियों की निशानदेही पर पास के इलाके से 3.373 किलोग्राम वजनी एक बड़े पैकेट में संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई। बीएसएफ की इस मुस्तैदी से सीमा पार से होने वाली एक बड़ी नशा तस्करी की साजिश नाकाम हो गई।
—