पुलिस की गाड़ी तोड़ी, किन्नरों का इलजाम-पुलिस मुलाजिम संबंध बनाना चाहते थे, जमकर पीटा
हरियाणा, 11 अगस्त। सूबे के गुरुग्राम में सोमवार को किन्नरों ने डीएलएफ फेज-टू थाने में जमकर हंगामा किया। गुस्साए किन्नरों ने पुलिस की डायल 112 की गाड़ी भी तोड़ दी। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हो गई। माहौल बिगड़ते देख थाने में भारी फोर्स तैनात की गई।
यहां काबिलेजिक्र है कि डीएलएफ फेज-टू पॉश एरिया है। जिस में कई बड़े फिल्म स्टार, कारोबारियों और नेताओं की कोठियां हैं। थाने में हंगामे के दौरान किन्नर शगुन ने आरोप लगाया कि रात को हम लोग एमजी रोड पर थे। वहां कुछ पुलिसकर्मियों ने संबंध बनाने का दबाव बनाया। जब विरोध किया तो हमारे कपड़े फाड़े और थाने में ले जाकर पीटा।
हालांकि, पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने आरोप नकारते हुए कहा कि पहले किन्नरों ने हंगामा किया। इनके खिलाफ दो केस दर्ज किए गए। पहला पुलिस राइडर अमित की शिकायत पर दर्ज हुआ है। दूसरा मामला सेक्टर 29 पुलिस थाने में किन्नरों के हंगामा करते हुए तोड़फोड़ करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने दर्ज किया। किन्नर एमजी रोड पर खड़े होते हैं। इलाके के लोगों की शिकायत पर इनको वहां से हटाया जाता है।
———–