लुधियाना में पीपुल्स वैल्फेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी ने जरूरतमंद लोगों को बांटा राशन
लुधियाना, 10 अगस्त। महानगर में पीपुल्स वैल्फेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी ने सिविल सिटी में समागम कराया। जिसमें सोसाइटी के प्रधान रमेश जोशी की अध्यक्षता में जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया गया।
इस मौके पर कांग्रेस के वार्ड 92 के इंचार्ज जगमोहन सिंह निक्कू, पार्षद वार्ड 93 गुरप्रीत गोपी, भारत भूषण भल्ला, एस भाटिया, नरेंद्र आनंद, माणिक शर्मा, निर्दोष भारद्वाज, जेल सिंह, हाशिमुद्दीन अंसारी, आसमा, दीपक, एडवोकेट जतिंदर जैन, शमशुद्दीन शामिल थे। रमेश जोशी ने कहा कि असहाय की सहायता करने से बड़ा कोई धर्म नहीं होता और निःस्वार्थ भावना से किसी जरूरतमंद की सेवा करने वाले को जीवन में कभी कोई कमी नहीं आती। हम सबको मिलकर जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि सोसाइटी समय-समय पर स्कूल और कॉलेजों के जरूरतमंद विद्यार्थियों की फीसें भी भरती है। ताकि कोई बच्चा आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा से वंचित ना रह सके।
———–