बीजेपी समेत पूरे सियासी-हल्के में चर्चाएं, अगर राव परिवार ने ऐसा कर दिया तो फिर पीएम मोदी भी संकट में आएंगे
राजेंदर सिंह जादौन
चंडीगढ़, 26जुलाई। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव अहिरवाल में अपने पिता की विरासत संभालने में व्यस्त है। दरअसल उनके पिता राव इंदरजीत सिंह केंद की नरेंद्र मोदी सरकार में राज्यमंत्री है और जल्दी ही 75 साल के होने जा रहे हैं। इसलिए आरती राव दक्षिण हरियाणा का धन्यवादी दौरा कर रही हैं।
सियासी-जानकारों की मानें तो राव-परिवार अगर ऐसी पहल करे देता हो तो ऐसे में अब एक बड़ा राजनीतिक-संकट भाजपा में ही खड़ा हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई 75 साल की उम्र पार कर चुके नेताओं को भी रिटायरमेंट के सवाल पर जवाब देने पड़ेंगे। बीजेपी के मातृ-संगठन आरएसएस भी यह मांग लगातार उठती रही है। खैर, अटेली से विधायक व सैनी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव अब अहीरवाल यानि दक्षिण हरियाणा में गांव-गांव धन्यवादी दौरों पर निकली हैं। उनकी इस सक्रियता को राव इंद्रजीत सिंह के 6 माह बाद 75 साल पूरे कर लेने की स्थिति से जोड़ कर देखा जा रहा है। भाजपा में फिलहाल 75 वर्ष की उम्र को रिटायरमेंट की उम्र माना जा रहा है।
दक्षिणी हरियाणा के दौर पर निकलीं आरती राव केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रही हैं। पूर्व सीएम मनोहर लाल या वर्तमान सीएम नायब सैनी को लेकर वे कार्यक्रम में कोई शब्द नहीं बोल रहीं। वहीं हरियाणा की राजनीति में पिता का कद भी कार्यकर्ताओं को समझा रही हैं। राव इंदरजीत भी अकसर मोदी के नाम का ही जिक्र करते हैं और प्रदेश के नेतृत्व का जिक्र नहीं करते। अब सियासी-जानकार इसके मतलब यह निकाल रहे हैं कि राव परिवार सियासी-भाषा में दोनों हाथ में लड्डू लेकर चलने वाली कहावत पर अमल कर रहा है। सीधे तौर पर कहें तो हरियाणा की बीजेपी सरकार से खफा राव-परिवार फिलहाल केंद्र यानि पीएम मोदी पर दबाव की रणनीति पर अमल कर रहा है।
————-