पटियाला में जिला कानूनी सेवाएं प्राधिकरण ने कराया जागरुकता सेमिनार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

स्कूल आफ एमिनेंस फीलखाना में कार्यक्रम, साइबर ठगों से सचेत रहने के लिए किया आगाह

पटियाला, 26 जुलाई। पंजाब राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण ने यहां जागरुकता कार्यक्रम कराया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कम सचिव जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण  अमनदीप कंबोज की देखरेख में यह कार्यक्रम हुआ।

शिक्षा विभाग, सोशल अवेयरनेस ट्रैंड्स हुक, जिला सांझ केंद्र और स्कूल प्रबंधन समिति के सहयोग से सरकारी स्कूल आफ एमिनेंस फीलखाना में इस दौरान मुफ्त कानूनी सेवा सेमिनार कराया गया। जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी व मोटिवेशनल स्पीकर भगवान दास गुप्ता, पैरा लीगल वालंटियर ने शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावक प्रबंधन समिति के सदस्यों और मिड-डे मील वर्करों को मुफ्त कानूनी सेवाओं, सार्वजनिक अदालतों के फायदों के बारे में बताया। गुप्ता ने प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली मुफ्त कानूनी सेवाओं, तीन नए कानूनों, पंजाब पीड़ित मुआवजा योजना, यौन उत्पीड़न पीड़ित मुआवजा, श्रमिक कार्ड, पेंशन आदि, बाल विवाह, पोक्सो अधिनियम, टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर विक्रमजीत प्रिंसिपल स्कूल आफ एमिनेंस बलबेडा ने बच्चों को समय प्रबंधन की महत्ता के बारे जागरूक किया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपणकी अपील की। स्कूल के प्रिंसिपल डा.रजनीश गुप्ता स्टेट अवार्डी ने लोगों को मुफ्त कानूनी सेवाओं का लाभ उठाने, आवाजाही नियमों का पालन करने और साइबर  ठगों से सचते रहने के लिए आगाह किया। सेमिनार में लैक्चरार्स में बलविंदर कौर, मनोज थापर, हरप्रीत, चरणजीत सिंह और अक्षय  कुमार स्कूल मीडिया कोर्डिनेटर, अशोक डाबी चेयरमैन स्कूल प्रबंधक कमेटी के अलावा तमाम लोग हाजिर रहे।

———–

Leave a Comment