पंजाब : कांग्रेसी विधायक खैहरा को मानहानि नोटिस दिया सीएम मान के ओएसडी ने

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

माफी मांगने को कहा, गाड़ियों की खरीद में घोटाले का लगाया था आरोप

चंडीगढ़, 26 जुलाई। पंजाब में टोयोटा हाइलक्स गाड़ियों की खरीद को लेकर सियासी-माहौल गर्मा गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के ओएसडी राजबीर सिंह ने कांग्रेसी विधायक सुखपाल सिंह खैहरा को मानहानि का लीगल नोटिस भेजल दिया है।

जानकारी के मुताबिक इस नोटिस में कांग्रेसी विधायक खैहरा से 72 घंटे के दौरान सार्वजनिक-लिखित माफी की मांग की गई है। शिकायतकर्ता राजबीर सिंह के मुताबिक खैहरा ने उनके खिलाफ झूठे, बेबुनियाद और मनगढ़ंत आरोप लगाए। जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सोमवार तक माफी नहीं मांगी गई तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे। यह मामला उस समय सामने आया, जब खैहरा लगातार आप सरकार और मुख्यमंत्री मान पर निशाना साध रहे थे।

खैहरा ने पंजाब पुलिस के लिए खरीदी टोयोटा हाइलक्स गाड़ियों को लेकर सरकार पर करीब 15 से 20 करोड़ रुपए के नुकसान का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि थोक में की गई खरीद के बावजूद गाड़ियों पर कोई छूट नहीं ली गई, जो दर्शाता है कि यह एक बड़ा घोटाला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, हम समझ सकते हैं कि सीएम मान, आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, आप और पंजाब पुलिस इस संदिग्ध खरीद पर चुप क्यों हैं।

——–

Leave a Comment