लुधियाना जिले के किला रायपुर मिनी ओलंपिक खेल मेले समेत पूरे पंजाब में फिर होंगी बैलगाड़ी दौड़

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हो गया विधानसभा में बिल पास, सीएम मान ने कहा, प्रतिभागियों के हाथ में डंडा नहीं होगा

चंडीगढ़, 12 जुलाई। पंजाब में पारंपरिक खेलों के प्रेमियों के लिए बड़ी खुश खबरी है। अब सूबे में फिर से बैलगाड़ी दौड़ देखने को मिलेगी। यहां काबिलेजिक्र है कि लुधियाना जिले के किला रायपुर में होने वाले मिनी ओलंपिक में बैलगाड़ी दौड़ देखने के लिए देश-विदेश से खेल प्रेमी खासतौर पर आते थे। इस पर पाबंदी लगने के बाद खेल मेले का आकर्षण कम हो गया था।

जानकारी के मुताबिक पंजाब की विधानसभा में द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स (पंजाब संशोधन) विधेयक को  गत दिवस मंजूरी दे दी गई। हालांकि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कि सिर्फ किला रायपुर, नहीं बल्कि पूरे पंजाब में इसका आयोजन किया जाएगा। मान ने कहा कि मेरे गांव में भी बैलगाड़ी दौड़ होती है, लेकिन किला रायपुर की दौड़ की चर्चा विश्व भर में होती है।

सीएम मान ने कहा कि यह अफवाह बिना मतलब के फैला दी गई कि इन खेलों के दौरान जानवरों पर जुल्म किया जाता है। किसान पशुओं को बच्चों की तरह पालते हैं। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि इस विधेयक में यह प्रावधान जरूरी किया है कि बैलगाड़ी दौड़ के दौरान प्रतिभागियों के हाथ में डंडा नहीं होगा। सिर्फ हाथ से ही वह पशुओं को आगे भागने को प्रोत्साहित करेंगे। विधेयक का मुख्य उद्देश्य खेलों में भाग लेने वाले पशुओं के लिए सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करना है। जिसमें पशुओं की पशु चिकित्सा निगरानी, सुरक्षा मानक, पंजीकरण व दस्तावेज संबंधी शर्तों के उल्लंघन के लिए सजा शामिल है। यह विधेयक गांवों में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देगा।

———

 

Leave a Comment