पंजाब 6 जुलाई। पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन 10 जुलाई को सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इस दौरान बेअदबी के मुद्दे पर सख्त कानून बनाने पर मंथन होगा। विधानसभा की तरफ से सेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। इसके अलावा, इस संबंध में कॉपी भी सरकार के सभी संबंधित विभागों को भेज दी गई है। इसके पहले 7 जुलाई को सरकार द्वारा कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई है।
पहले बीबीएमबी के मुद्दे पर हुआ था सेशन
पंजाब विधानसभा की तरफ से इस साल दूसरी बार स्पेशल सेशन बुलाया जा रहा है। इससे पहले, अप्रैल महीने में जब पंजाब और हरियाणा के बीच भाखड़ा के पानी के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था, तब सरकार की तरफ से पहले दो मई को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई थी। इसके बाद पांच मई को स्पेशल सेशन आयोजित किया था। वहीं, अब बेअदबी के मुद्दे पर सेशन बुलाया जा रहा है। हालांकि, इससे पहले जब संसद का बजट सेशन हुआ था, तब भी पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार से मांग की थी कि इस संबंध में कठोर कानून बनाया जाए।