पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर रेलवे जीआरपी और आरपीएफ को किया मुस्तैद
पंजाब, 6 जुलाई। इस बार कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू होनी है। ऐसे में पंजाब, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के से कांवड़िए ट्रेन से हरिद्वार जाएंगे। ज्यादातर श्रद्धालु गंगा जल लेकर ट्रेन से ही लौटेंगे।
लिहाजा इस बार रेलवे ने भी कांवड़ यात्रा को देखते विशेष प्रबंध करने का फैसला किया है। ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस व्यवस्था की जिम्मेदारी जीआरपी और आरपीएफ के हवाले होगी। वे भक्तों का मार्गदर्शन करेंगे और उनकी समस्या का समाधान भी करेंगे। उनकी टीमें गंगा जल की पवित्रता का भी ध्यान रखेंगी। रेलवे ने कांवड़ यात्रा को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि समय रहते सभी तैयारियां पूरी की जा सके।
जानकारी के मुताबिक इसके लिए टीमों के गठन की तैयारी, ट्रेनों को चिह्नित करना, स्टेशन पर और ट्रेनों में कर्मचारियों की तैनाती और मदद के लिए भी सुरक्षा कर्मी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से रोजाना 10 ट्रेनें हरिद्वार की तरफ संचालित हो रही हैं। इनमें ट्रेन नंबर 14610 हेमकुंट एक्सप्रेस, 14632 अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस, 14888 बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस, 14626 फिरोजपुर-हरिद्वार एक्सप्रेस, 14606 जम्मूतवी-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 14815 श्रीगंगानगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस, 12054 हरिद्वार जनशताब्दी, 14717 बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस, 64512 ऊना हिमाचल-हरिद्वार एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 19271 भावनगर- हरिद्वार एक्सप्रेस शामिल हैं। लिहाजा रेलवे ने सारे प्रबंध पूरे कर लिए हैं।
———