पीने वाले पानी के लिए टैंकरों पर निर्भर हो गए मन्नत 2 के निवासी
बिल्डरों तथा भ्रष्ट अधिकारियों की जांच होनी चाहिए: स्थानीय निवासी
जीरकपुर 16 March : वैसे तो गर्मी शुरू होने से पहले नगर कौंसिल तथा सरकार द्वारा लोगों की सुविधा के लिए पीने वाले पानी का प्रबंध करना शुरू कर दिया जाता है और नए-नए ट्यूबवेल लगाने के उद्घाटन भी किए जाते हैं लेकिन दूसरी तरफ मन्नत एनक्लेव 2 के लोगों की पीने वाले पानी की सुविधा ही बिजली विभाग द्वारा छीन ली गई है। इस संबंधी बात करते हुए मन्नत एनक्लेव 2 के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज ने बताया कि होली के एक दिन पहले बिजली विभाग द्वारा उनकी कालोनी में लगा हुआ पानी का ट्यूबल का बिजली का कनेक्शन काट दिया और मीटर उतार लिया गया जिसके चलते 2 दिन से उनकी कालोनी के करीब 500 परिवार पानी के टैंकरों पर निर्भर हो रहे हैं क्योंकि इस ट्यूबवेल से कॉलोनी के करीब 500 मकान को पानी की सप्लाई होती थी। उन्होंने बताया कि हमारी कॉलोनी जिसको गुरसेवक सिंह, नक्षत्र सिंह शिंदा, रणजीत सिंह,बलजीत सिंह, गुरु सिमरन सिंह आदि ने काटा था और लोगों को प्लाट बेचे थे। उन्होंने बताया कि आम लोगों को इतनी जानकारी नहीं होती के कॉलोनी पास कार्रवाई हुई है या नहीं यह तो मकान बनाने तथा उसमें रहने के बाद सुविधा न मिलने के बाद ही पता चलता है कि यहां पर लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि हमें पता चला है कि इस कॉलोनी में 199 नंबर तक प्लांट अप्रूव करवाए हुए हैं लेकिन उसके बाद बिल्डर द्वारा अपने स्तर पर ही प्लाटों की बढ़ोतरी की जाती रही और उसे संबंधी कोई भी दस्तावेज नगर कौंसिल में अप्रूवल के लिए जमा नहीं करवाया गया और लोगों से पैसा इकट्ठा करके सारे के सारे प्लाट बेचकर इस कॉलोनी से निकल गया। इसके बाद पानी की सप्लाई का काम रणजीत सिंह तथा बलजीत सिंह देख रहे थे और लोगों से हर महीने₹200 प्रति घर इकट्ठा करते थे लेकिन वह पैसे ट्यूबल का बिजली का बिल भरने की बजाय अपनी जेब में ही डाल रहे थे। जिससे बिजली का बकाया लाखों रुपए तक पहुंच गया। यह बिजली का बिल न भरने के चलते बिजली विभाग द्वारा होली से एक दिन पहले यहां का मीटर उतार लिया गया और कनेक्शन काट दिया गया। इस मौके कॉलोनी निवासी सुरेश भारद्वाज, सुरेंद्र सिंह, बीएस नेगी, नेहा ,विजय यादव ,गगन मिश्रा, रवि कुमार, रेनू मिश्रा,गगन सिंह आदि उपस्थित थे। स्थानीय निवासियों ने होली के दिन विधायक कुलजीत सिंह रंधावा को जाकर पानी संबंधी स्थिति से अवगत करवाया।
बॉक्स::::
लोगों ने बिल्डर गुरुसेवक सिंह पर लगाए मनमानी करने के आरोप :::
स्थानीय निवासियों ने मन्नत एंक्लेव 2 के हिस्सेदार गुरु सेवक सिंह पर मनमानी करने के आरोप लगाए की उन्होंने कॉलोनी को अप्रूव करवाने के लिए नगर कौंसिल के पास दस्तावेज जमा नहीं करवाए और लोगों की मेहनत की कमाई अपनी जेब में डाल ली है। कॉलोनी में मनमाने तरीके से प्लाट तथा रास्ते निकाल दिए गए हैं जिसके कारण आज लोग यहां पर मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया के इस व्यक्ति द्वारा दो अन्य कॉलोनी में भी ऐसा लोगों के साथ किया गया है जो के बहुत गलत है। लोगों ने आगे कहा के ऐसे बिल्डर कॉलोनी को बिना पास करवाए इसमें प्लाट काट देते हैं, कई कॉलोनी में तो सीएलयू भी नहीं लिया जाता और बिना सीएलयू के ही प्लाट काटकर भेच दिए जाते हैं और सरकारी फीस भी जमा नहीं करवाई जाती जिसके कारण सरकार तथा नगर कौंसिल को राजस्व का भारी नुकसान होता है और जिसका खामियाजा वहां पर मकान बनाकर रहने वाले लोगों को भुगतना पड़ता है। लोगों ने आरोप लगाया के बिल्डर तथा अधिकारी मिलकर लोगों के पैसे से अपनी जेब में भर रहे हैं ऐसे बिल्डरों तथा भ्रष्ट अधिकारियों की जांच होनी चाहिए और सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
बॉक्स::::
क्या कहना है वार्ड पार्षद सुखबीर लकी का :::
इस मामले संबंधी बात करते हुए वार्ड नंबर 28 के पार्षद सुखबीर सिंह लकी ने कहा के इस कॉलोनी में जो ट्यूबवेल लगा हुआ है वह बिल्डर द्वारा लगाया गया है इसका बिजली का बिल लाखों रुपए में बकाया है। इन्होंने पहले भी बिजली विभाग में मिलकर इस बकाए की किस्तें बनवा ली गई थी लेकिन फिर भी बिल नहीं भरा गया था जिसके चलते यह मीटर काट दिया गया है। इस ट्यूबवेल पर सरकारी मीटर नहीं लग सकता क्योंकि इसे नगर कौंसिल को हैंडोवर नहीं किया गया। हम आने वाले समय में कोशिश करेंगे कि इस कॉलोनी में भी सरकारी ट्यूबवेल तथा सरकारी मीटर लग जाए।
बॉक्स:::
क्या कहना है गुरसेवक सिंह का ::::
इस संबंधी बात करते हुए गुरसेवक सिंह ने कहा कि यह सारी कॉलोनी मेरे द्वारा नहीं काटी गई है। यह कॉलोनी पुरानी है। मैंने यहां पर कमीशन बेस पर प्रॉपर्टी डीलर का काम किया हुआ है। कुछ प्लाट मैंने यहां कॉलोनी में बेचे हैं और कुछ कोठियां बनाकर भी बेची है इसके अलावा यहां पर मेरा कोई लेना-देना नहीं है।