Listen to this article
गुस्ताख़ी माफ़ 23.2.2025
दिल्ली में अब आ चुकी, बीजेपी सरकार।
जल्दी-जल्दी कीजिए, इसका साज सिंगार।
इसका साज सिंगार, मंगायें बढ़िया चिंदी।
झाड़-पोंछ कर फेस, लगायें सुर्ख़ी-बिंदी।
कह साहिल कविराय, उड़ेगी वर्ना खिल्ली।
ढाई भेजें जल्द, आपकी अब है दिल्ली।
प्रस्तुति — डॉ. राजेन्द्र साहिल