फतेहबाद के डॉ.मुश्ताक ने किया एआई वीडियो पोस्ट, जेल भेजा
फतेहाबाद, 19 मई। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का समर्थन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट हुए। ऐसा ही करने वाले फतेहाबाद के हड्डी रोग माहिर डॉ.मुश्ताक उर्फ मोहम्मद ताज के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया।
जानकारी के मुताबिक आरोपी डॉक्टर ताज की जमानत याचिका पर फतेहाबाद में अदालत ने सुनवाई की। अब कल डॉक्टर को हिसार जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां से उसके रिमांड की मांग की जाएगी। पुलिस डॉक्टर को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। उसके बैंक खातों की जांच करेगी। साथ ही उसकी कॉल डिटेल भी खंगाली जाएगी, ताकि पता लगाया जा सके कि उसके संपर्क में कौन-कौन रहा है।
फतेहाबाद भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जगदीश राय शर्मा, मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा और मंडल उपाध्यक्ष परमजीत बेनीवाल ने 14 मई को डॉ. ताज के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी थी। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था। शनिवार को पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार किया। इसके बाद कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेजा हुआ है।