लोक सेवा सोसायटी ने लगाया निशुल्क मेडिकल जांच शिविर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चरणजीत सिंह चन्न

जगरांव 17 फरवरी। लोक सेवा सोसायटी जगराओ द्वारा सीएमसी हॉस्पिटल के सहयोग से गुरुद्वारा गुरु नानकपुरा मोरी गेट जगराओं में सीएमसी अस्पताल के डॉक्टरों ने त्वचा, हड्डियों के जोड़ों, नाक, कान, गले और सामान्य रोगों के लिए आयोजित निशुल्क जांच शिविर में मरीजों की जांच की। शिविर में पहुंचे डॉक्टरों की टीम में डॉ. संदीप, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. नीलू, डॉ. हर्षदीप, डॉ. लवलीन कौर और डॉ. प्रियंका मल्होत्रा ​​की टीम ने 135 मरीजों का चेकअप किया, जहां जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त दवाएं दी गईं, वहीं मधुमेह और रक्तचाप की जांच भी मुफ्त की गई। इस मौके पर सोसायटी के चेयरमैन गुलशन अरोड़ा, अध्यक्ष राजिंदर जैन काका, सचिव कुलभूषण गुप्ता, कैशियर सुनील प्रोजेक्ट कैशियर राजीव गुप्ता, कैप्टन नरेश वर्मा, गोपाल गुप्ता, मुकेश गुप्ता, प्रेम बंसल, आरके गोयल, अनिल मल्होत्रा, संजय बंसल, पीआरओ प्रिंसिपल चरणजीत सिंह भंडारी, लाकेश टंडन, कपिल शर्मा आदि के अलावा सोसायटी सदस्यों के अलावा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के तरलोक सिंह, हरदेव सिंह बॉबी, इंद्रपाल सिंह वच्छेर, उजल सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Comment