पुलिस ने मामला संदिग्ध होने के चलते पति से की पूछताछ
लुधियाना 16 फरवरी। लुधियाना में लगातार हैरान करने वाली घटनाएं सामने आ रही है। एक ऐसा ही मामला शनिवार रात कैनाल रोड पर स्थित डी मार्ट के नजदीक का सामने आया है। जहां पर डिनर करके वापिस लौट रहे कारोबारी दंपति पर 5 से 6 बदमाशों द्वारा हमला किया गया। बदमाशों द्वारा खौफनाक तरीके से महिला के सिर में राड से वार किए और बाजूओं पर तेजधार हथियारों से कट मारे। खून से लथपथ करके महिला को सड़क पर फेंक दिया गया। जबकि बदमाशों ने महिला के पति कारोबारी की बाजूओं व टांग पर भी वार कर जख्मी कर दिया। जिसके बाद बदमाश महिला के पहने हुए सोने के कंगन, चेन और रिट्ज कार छीनकर फरार हो गए। महिला और उसके पति को पीसीआर दस्ते द्वारा पास के प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। लेकिन वहां से उन्हें डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां पर महिला की मौत हो गई, जबकि पति की हालत में सुधार है। महिला की पहचान नौलखा कॉलोनी की मानवी मित्तल (33) के रुप में हुई है, जबकि उसका पति अनोख मित्तल है। वारदात की सूचना के बाद एडीसीपी रमनदीप सिंह भुल्लर, थाना डेहलों की पुलिस समेत उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वारदात का पता चलने पर विधायक अशोक पराशर पप्पी, नेता सिमरजीत सिंह बैंस, कांग्रेस जिला प्रधान संजय तलवाड़ समेत अन्य नेता अस्पताल पहुंचे और अनोख से मुलाकात की।
बैटरी कारोबारी और आप नेता है अनोख मित्तल
जानकारी के अनुसार अनोख मित्तल बैटरी कारोबारी है। उसकी ढोलेवाल चौक के पास मित्तल ट्रेडर्ज के नाम से फर्म है। जबकि अनोख मित्तल आम आदमी पार्टी का लीडर भी है। करीब तीन महीने पहले ही उसे विधायक अशोक पराशर पप्पी द्वारा पार्टी में ज्वाइंन कराया था।
पेशाब करने के लिए रुके थे दंपति
अनोख मित्तल ने बताया कि उसकी एक बड़ी बेटी और एक बेटा है। वह शनिवार रात पत्नी मानवी के साथ गांव पौहीड़ में पड़ते वी मैक्स रेस्त्रां में रिट्ज कार में सवार होकर डिनर करने गया था। रात करीब 12 बजे वह वापिस घर लौट रहे थे। वह डी मार्ट के पास पेशाब करने के लिए रुक गया। इसी दौरान पीछे से कार में कुछ बदमाश आए। जिन्होंने आते ही उसे गाली देते हुए पीछे से टांग पर हथियार से हमला किया। जिसके बाद उसे पीटने लग गए।
बालों से पकड़कर घसीटा, सिर में मारी राड
अनोख द्वारा दिए बयानों के मुताबिक जब बदमाश उसे पीटने लगे तो मानवी कार से उतरी और उसका बचाव करने की कोशिश की। वह बदमाशों के साथ भीड़ गई। बदमाशों ने उसे बालों से पकड़कर घसीटा, उसके सिर में कई बार राड से हमला किया। जिसके बाद बदमाश उसने पीटने लगे, जिससे वह बेहोश हो गया। जिसके बाद बदमाश उनकी कार व गहने लेकर भाग गए।
डेढ़ घंटा सड़क पर तड़पती रही मानवी
अनोख ने बताया कि कुछ समय बाद उसे होश आया, तो उसने मानवी को आवाज लगाई। अंधेरा होने के कारण उसे कुछ दिख नहीं रहा था। मानवी ने आवाज सुनकर उसे बुलाया। लेकिन चोट ज्यादा लगने के कारण वह उठ नहीं पा रही थी। उसे चींखते सुनकर पास में मौजूद एक ढ़ाबा मालिक ने पुलिस को फोन किया। वह राहगीरों से सहायता मांगता रहा, लेकिन कोई नहीं रुका। करीब डेढ़ घंटा मानवी तड़पती रही। पुलिस भी देरी से पहुंची। पीसीआर आने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
परिवार ने मेन रोड पर लगाया धरना
वारदात के बाद गुस्साए रिश्तेदारों द्वारा डीएमसी अस्पताल के बाहर मेन रोड पर धरना लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने आरोपी पकड़ने के बाद ही संस्कार करने की बात कही। जिसके बाद मौके पर एडीसीपी रमनदीप भुल्लर पहुंचे। जिन्होंने जल्द आरोपी पकड़ने का आश्वासन देकर धरना खत्म कराया।
लूट की गई कार गांव टिब्बा से बरामद
चर्चा है कि पुलिस द्वारा मामले को काफी हद तक ट्रेस भी कर लिया है। पुलिस द्वारा अनोख से लूट की गई रिट्ज कार को कैनाल रोड पर पड़ते गांव टिब्बा के पास से बरामद कर लिया है। चर्चा है कि पुलिस ने 2 लोगों को भी शक के आधार पर हिरासत में ले लिया है। पुलिस को आरोपियों का सुराग भी मिल चुका है। हालाकि अधिकारी मामले संबंधी कुछ बताने से गुरेज कर रहे हैं।
पति से हुई पूछताछ, पारिवारिक मेंबर भी शक के घेरे में
चर्चा है कि पुलिस द्वारा मानवी के पति अनोख से भी दोपहर बाद पूछताछ की है। क्योंकि मामला देखने में संदिग्ध लग रहा है। पुलिस द्वारा अनोख का सिविल अस्पताल से मेडिकल भी कराया गया है। वहीं कई पारिवारिक मेंबर भी शक के घेरे में है। जिसके चलते पुलिस हर पहलु से जांच कर रही है।
पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज
वहीं इस वारदात के बाद पूरे पंजाब में हलचल पैदा हो चुकी है। जबकि राजनेताओं द्वारा भी पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर सवाल उठाने शुरु कर दिए है। जिसके चलते पुलिस के लिए यह मामला बड़ा चैलेंज बन चुका है। ऐसे में अगर सच में लूट के दौरान मर्डर हुआ है और या किसी और कारणों से वारदात की गई है, पुलिस हर एंगल से जांच कर इसे जल्द से जल्द ट्रेस करने में जुटी हुई है। कई टीमें मामले की जांच कर रही है।
जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी
वहीं इस मामले संबंधी एडीसीपी रमनदीप सिंह भुल्लर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। परिवार को उनके साथ सहयोग करने की अपील की है। वह इस केस की इन्वेस्टिगेशन नहीं कर रहे। लेकिन परिवार को आश्वासन देते हुए बताया है कि जल्द आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।