लोकेशन ट्रेस की पीओ सैल ने, फर्जीवाड़ा मामले में चल रहे थे सभी फरार
चंडीगढ़ 16 फरवरी। यहां पीओ एंड समन स्टाफ सैल ने पांच भगोड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी पिछले पांच-छह साल से फरार चल रहे थे।
जानकारी के मुताबिक इन सभी आरोपियों को एसएसपी कंवरदीप कौर की सुपरविजन में इंस्पेक्टर शेरसिंह की अगुवाई में गिरफ्तार किया गया। आरोपी कहां पर छिपे हैं, इसकी सूचना इंस्पेक्टर शेरसिंह को मिली। उन्होंने तुरंत एक टीम बनाकर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें दबोच लिया।
इन आरोपियों में आकाश निवासी ईडब्ल्यूएस कॉलोनी धनास पर थाना सारंगपुर में 9 दिसंबर 2019 को एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज था। इसी तरह लक्की निवासी रामदरबार के खिलाफ थाना 31 में 9 अक्टूबर 2020 को एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज था। राजबीर सिंह निवासी कृष्णा नगर जगाधरी (यमुनानगर) के खिलाफ 138 एनआई एक्ट के तहत मामला दर्ज था।
इसके अलावा आरोपी कुमार वर्मा निवासी शक्ति नगर (डेराबस्सी) के खिलाफ 138 एनआई एक्ट के तहत मामला दर्ज था। जबकि अब्दुल रशीद निवासी मोहल्ला खाताड़ी, रामनगर, नैनीताल (उत्तराखंड) आरोपी के खिलाफ 138 एनआई एक्ट के तहत मामला दर्ज था।
————-