कार चालक के खिलाफ आरपीएफ द्वारा रेलवे एक्ट के अंतर्गत मामला किया गया दर्ज ,दोनों तरफ गाड़ियों की लगी लंबी लाइन
जीरकपुर 15 Feb : आज शुक्रवार को सुबह करीब 10:00 बजे से लेकर 11:15 बजे तक ढकोली स्थित रेलवे फाटक बंद रहा, जिसके चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई और लोग वैकल्पिक रास्ता ढूंढते दिखाई दिए। जानकारी के अनुसार करीब 10:00 बजे एक कर चालक ने ढकोली रेलवे फाटक के पोल को टक्कर मार दी, जिसके कारण वह पोल टूट गया। इसके बाद उसे पोल की मरम्मत का कार्य करने के लिए इस रेलवे फाटक को बंद रखा गया और मरम्मत के बाद करीब 11:15 बजे फिर से फाटक को खोलकर आवाज आई सुचारू रूप से चला दी गई। सवा घंटे तक फाटक बंद रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान लोग सरकार से इस रेलवे फाटक पर जल्द से जल्द रेलवे फ्लाईओवर बनाने की मांग करते भी देखे गए। लोगों ने कहा के रेलवे फाटक के दूसरी ओर छोटी बड़ी सोसाइटीज तथा कालोनियां है और भारी संख्या में लोग पीर मुछल्ला तथा ढकोली क्षेत्र में रहते हैं जिन्हें प्रति दिन चंडीगढ़ पटियाला तथा बलटाना क्षेत्र की तरफ आना-जाना पड़ता है। इस दौरान उन्हें हमेशा ढकोली रेलवे फाटक बंद ही मिलता है। रेलवे फाटक बंद होने के चलते उनका बहुत ज्यादा समय बर्बाद हो जाता है। नौकरी पेशा वाले कुछ लोग तो यह भी कहते सुने गए के वह ड्यूटी पर पहुंचने से लेट भी हो जाते हैं इसलिए अगर यहां पर रेलवे फ्लाईओवर बन जाए तो इस बंद रहने वाले रेलवे फाटक की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है। जिक्र योग्य है कि इस रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज बनाने की योजना जब बनी थी उसे समय नगर कौंसिल द्वारा रेलवे को अपने हिस्से की राशि भी जमा करवा दी गई थी।
कोट्स:::::
रेलवे फाटक पर पोल को टक्कर मार कर तोड़ देने वाले कार चालक के खिलाफ आरपीएफ द्वारा रेलवे एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। नियमों के मुताबिक कार चालक के खिलाफ अगली कार्रवाई की जाएगी।
नवीन कुमार, डीसीएम, अंबाला डिवीजन, उत्तर रेलवे।
कोट्स :::
पहले इस रेलवे फाटक पर रेलवे अंडर ब्रिज बनाने की योजना थी लेकिन अब प्रशासन द्वारा इस रेलवे फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की योजना बनाकर रेलवे के उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। जिला प्रशासन को इसके लिए और तेजी दिखानी चाहिए और ओवर ब्रिज के कार्य को शुरू करवाने के लिए रेलवे के उच्च अधिकारियों के साथ बात करनी चाहिए ताकि रेलवे फाटक के दूसरी तरफ बनी सैकड़ों छोटी-बड़ी सोसाइटियों तथा कॉलोनी के निवासियों को इस तरफ आने-जाने में परेशानी से मुक्ति मिल सके।
कुलभूषण शर्मा, अध्यक्ष, यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ढकोली।