करनाल में कोरियर ऑफिस पर फायरिंग, तीन हमलावर अरेस्ट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आरोपियों में दो सगे भाई और उनका एक दोस्त शामिल, हथियार बरामद नहीं

करनाल 13 फरवरी। जिले के चार चमन इलाके में राम कोरियर सर्विस के ऑफिस पर दिनदिहाड़े फायरिंग करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों ही आरोपी करनाल में मेरठ रोड पर शुगर मिल के पास से पकड़े गए।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश कर दिया है और रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी, ताकि आरोपियों से फायरिंग का मकसद व फायरिंग में इस्तेमाल हथियार व अन्य सामान बरामद किया जा सके। गौरतलब है कि 11 फरवरी मंगलवार दोपहर तीन बदमाश हथियारों से लैस होकर श्री राम कोरियर सर्विस के ऑफिस में घुस गए थे। जहां उन्होंने काम करने वाले युवक रोहित के साथ मारपीट की की थी।

मामला कॉलेज में हुई कहासुनी से जुड़ा हुआ बताया गया था। कोरियर सर्विस में काम करने वाली जसप्रीत ने बताया था कि वह रोज की तरह अपने काम में लगी थी, तभी करीब दो बजे तीन युवक ऑफिस में आए और रोहित के साथ झगड़ा करने लगे। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई और बाहर निकलते ही बदमाशों ने हवाई फायर कर दिए। सड़क पर गोलियों के खोल भी पड़े मिले, जिससे साफ है कि बदमाश पूरी तैयारी के साथ आए थे। तीनों आरोपी बाइक पर आए थे और वारदात के बाद फरार हो गए। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

घटना की सूचना के बाद से ही पुलिस की टीमें एक्टिव हो गई थी और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए थे। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में भी काफी सबूत मिले थे। इसके साथ ही पीड़ित के बयान भी दर्ज किए गए थे। जिससे आरोपियों तक पहुंचने में आसानी हुई और आज आरोपियों को मेरठ रोड से गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों में दो सगे भाई है और एक उनका दोस्त है। दीपक और अभिषेक आपस में सगे भाई है और अक्षित इनका दोस्त है। तीनों ही करनाल के रहने वाले है।

————

 

Leave a Comment