चुनाव को लेकर सियासी-हलचल तेज, 28 फरवरी को होगी वोटिंग
लुधियाना 11 फरवरी। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सियासी-माहौल गर्म हो चुका है। नामांकन के दूसरे दिन कई उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ मिलकर अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
रिटर्निंग अफसर लोकेश बट्टा और अन्य रिटर्निंग अफसरों ने नामांकन पत्र स्वीकार किए। यहां उल्लेखनीय है कि 28 फरवरी को जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया पूरी होगी।
जानकारी के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को विभिन्न पदों के लिए नामाकंन पत्र दाखिल किए गए। जिसके अनुसार अध्यक्ष पद के लिए गुरप्रीत सिंह अरोड़ा, हरिंदर पाल सिंह नारंग और संजीव मल्होत्रा दावेदार है। जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए अनिल सग्गड़, गगनदीप सिंह बेदी, गुरसिमर सिंह आलाग और राकेश गुप्ता दावेदार है। इसके अलावा सचिव पद के लिए हर्ष शर्मा, हरि ओम जिंदल और हिमांशु वालिया उम्मीदवार बने है। इनके साथ ही संयुक्त सचिव पद पर राचिन सोनी और रिमलजीत सिंह ने उम्मीदवारी जताई है। जबकि वित्त सचिव पद पर मयंक चोपड़ और वेद भूषण दावेदार हैं। इसके अतिरिक्त कार्यकारी सदस्य पद के लिए करण तिवारी, मुनिश कुमार और समर शर्मा दावेदार हैं।
————-