225 घंटे के महायज्ञ से पूरे विश्व में फैली आपसी सदभावना की खुशबू : डा गुरप्रीत कौर
* मुख्यमंत्री भगवंत मान की धर्मपत्नी डा गुरप्रीत कौर, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस राजेश बिंदल सहित लाखों भक्तों ने आंखड यज्ञ में डाली आहूतिया
* आखंड महायज्ञ में पूरी हुई लाखों भक्तों की मुरादे : महंत प्रवीण चौधरी जी
* सेवा के महाकुंभ के तहत 1500 से अधिक भक्तों ने किया रक्तदान
लुधियाना । महंत प्रवीण चौधरी जी के सानिध्य में मां बगलामुखी धाम पक्खोवाल रोड़ में चल रहा 225 घंटे का आखंड महायज्ञ विश्व में अमन शांति,भाईचारक सांझ,आपसी प्रेम,देश की प्रगति की प्रार्थना के साथ संपन हुआ । आंखड यज्ञ में मांगी गई मुरादें पूरी होने पर श्रद्धालुओं ने जगती जननी का आभार व्यक्त किया । पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की धर्मपत्नी डा गुरप्रीत कौर,सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस राजेश बिंदल सहित लाखो भक्तों ने आखंड महायज्ञ की पूर्ण आहूतिया डालकर जगत जननी का आर्शीवाद लिया । श्रीराम शरणम प्रमुख भाई नरेश सोनी जी,श्रीराम शरणम दरेसी प्रमुख भाई दविन्द्र सूद जी ने विशेषतौर पर आर्शीवाद देकर प्रवचनों के माध्यम से मां बगलामुखी की महिमा का वर्णन किया । इस अवसर पर विधायक मदन लाल बगगा,विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू,विधायक जीवन सिंह संगोवाल, मेयर प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर सहित सामाजिक,धार्मिक व राजनितिक प्रतिनिधियों भी उपस्थित थे । मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डा गुरप्रीत कौर ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से आखंड महायज्ञ की बधाई देते हुए कहा कि मां बगलामुखी धाम में आयोजित 225 घंटे के महायज्ञ से आपसी सदभावना की खुशबू विश्व भर में बिखरी है । इसका प्रत्यक्ष प्रमाण विभिन्न धर्मो के लोगो की तरफ से अखंड महायज्ञ में आहूतिया डालकर दी है । उन्होने कहा कि लुधियाना की पवित्र धरती पर इतना बड़ा आयोजन पंजाब की शांति में अहम भूमिका निभा रहा है । वही देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखने में सहायक सिद्ध होगा । महंत प्रवीण चौधरी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की धर्मपत्नी डा गुरप्रीत कौर को मां बगलामुकी जी का स्वरूप व चुनरी भेंट कर सम्मानित किया । महंत प्रवीण चौधरी ने कहा कि मां बगलामुखी हारे का सहारा है मां बगलमुखी धाम में अखंड यज्ञ में जिसने भी आहुतियां डाली, मां पिताम्बरा उसका पूरा सहारा बनी। मां बगलामुखी धाम में पधारे लाखों भक्तों की मुरादे पूरी हुई है । वही अखंड महायज्ञ के दौरान सेवा के संकल्प के तहत चल रहे रकतदान शिविर में 1500 से ऊपर भक्तों ने रक्तदान कर मानवता की सच्चे सेवक होने का प्रमाण दिया । पूर्ण आहूतिया समारोह में विश्व प्रसिद्ध भजन गायक कुमार संजीव ,धाम के सेवक हैप्पी बटवॉल ने मां बगलामुखी धाम की महिमा… आदि भजनों के माध्यम से मां बगलामुखी का गुणगान किया । ढ़ोल-नगाड़ों के साथ मां बगलामुखी की महाआरती विधिविधान से की गई । धाम के मुख्य सेवक मनप्रीत छतवाल,सेवक सुनील महाजन,रमन घई,जितेन्द्र सूद ने 225 घंटे का अखंड महायज्ञ के निर्विघन संपन होने पर मां बगलामुखी का शुक्राना किया ।
इस अवसर पर इस अवसर पर गौरव कालिया,विजय गुप्ता ,एडवोकेट इकबाल सिंह,सुधीर महाजन, बलजीत त्रिखा,पुरुषोत्तम चौधरी,परमवीर चौधरी,सुनील हांडा,संदीप सूद,जतिन सूद, राकेश पासी,सुनील पासी,राज सोलंकी,राम पाल त्रिखा,नरेन्द्र महाजन,दिनेश रल्ली,वरुण जैन,दीपक गर्ग,गौरव मेहता,नितेश सूद,तरुण चौधरी,तरुण जैन सुराना,तजिन्द्र मिगलानी, वेद लूथरा,रमन शर्मा,राकेश खेड़ाओम प्रकाश,पवन पारिख,बौबी मक्कड़,हरमोहन मल्हौत्रा,जनक राज सिंगला,रोहित शर्मा,सोमनाथ शर्मा,प्रवेश चड्डा,अजय जैन,अजय वधवा,सतविन्द्र ठाकुर,राजेन्द्र वालिया,वरुण चोपड़ा,मनीश गुप्ता,धीरज गुप्ता,आदित्य गुप्ता,पंडित भूपेन्द्र,वरुण शर्मा,वरुण दत्त,तुषार बांसल, नरेन्द्र्र मोहिनी,अरुण मेहता,गुनीत खेरा सहित अन्य भी उपस्थित थे ।