अदालत की शरण में गए थे यहां रहने वाले दिव्यांग, स्टे खत्म होने पर एसडीएम ने भवन खाली कराने के दिए आदेश
चंडीगढ़ 8 फरवरी। भले ही कानून-मसला है, लेकिन इसे संवेदनहीनता ही कहेंगे कि यहां सैक्टर 24 में दिव्यांगों से उनका ठिकाना चेशायर भवन खाली करने को कहा गया। विडंबना देखिए, दिव्यांगों की देखभाल का जिम्मा संभालने वाला समाज कल्याण विभाग ही यह कार्रवाई करने गया।
जानकारी के मुताबिक इस भवन में 20 से 22 दिव्यांग रहते हैं। इनमें से कई यहां पिछले करीब 20 साल से रहते हैं। जनवरी, 2024 में एरिया एसडीएम ने इस भवन को खाली करने के आदेश दिए थे। जिसके खिलाफ यहां रह रहे दिव्यांग जिला अदालत में चले गए थे। वहां पर सुनवाई चल रही थी, कोर्ट ने स्टे दे दिया था। अब समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामले में वीरवार को अदालत ने स्टे खत्म कर दिया है। जिसके बाद शुक्रवार को एसडीएम ने फिर भवन को खाली करने के आदेश दे दिए।
शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग और प्रशासन के एस्टेट ऑफिस की इंफोर्समेंट टीम यहां पहुंची। जिसने सभी दिव्यांगों का सामान बाहर निकाल दिया। दिव्यांगों ने अपने वकील के माध्यम से इस कार्रवाई का विरोध कर कहा कि कोर्ट ने अभी स्टे खत्म नहीं की है। वो अवमानना की याचिका दाखिल करेंगे।
बताते हैं कि यह विवाद करीब 6 घंटे से चलता रहा। फिर पुलिस की मौजूदगी में यह भवन खाली कराया गया। वहीं
दिव्यांगों का कहना है कि प्रशासन अगर इस भवन को खाली करना चाहता है तो वह कर सकता है। वे सभी दिव्यांग है, उनके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए, लेकिन नहीं की जा रही है। सर्दी में उन्हें बेघर किया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग की टीम की तरफ से भी इन दिव्यांगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई।
————