Listen to this article
कबाड़ी की दुकान के पास मिला बम, पुलिस ने पूरा एरिया खाली करा बुलाई आर्मी
चंडीगढ़ 8 फरवरी। यहां कैम्बवाला एरिया में शनिवार को कबाड़ी की दुकान के पास बम मिलने से दहशत फैल गई। कंट्रोल रूम में इसे लेकर कॉल आई तो पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने सारा क्षेत्र खाली करा बम को निष्क्रिय करने के लिए सेना को सूचना देकर बुलाया। यह सूचना मिलते ही एसएसपी कंवरदीप कौर के नेतृत्व में डीएसपी उदयपाल, थाना प्रभारी नरेंद्र पटियाल, ऑपरेशन सेल और बम डिटेक्शन टीम ने कार्रवाई शुरू की। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे इलाके को खाली करवा दिया गया। बम के चारों ओर रेत से भरी बोरियां रखकर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, यह बम सैल युद्धकाल का हो सकता है। इससे पहले भी सुखना चौक में इसी प्रकार का बम सैल मिल चुका है। पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। पुलिस ने इस दौरान पूरे एरिया की गहनता से जांच की।
————