जगराओं 7 फरवरी। जगराओं में गोल्डन बाग के पास किराए के 60 रुपए मांगने पर तीन बदमाशों ने एक ऑटो चालक से मारपीट की। जिसके बाद बदमशों ने उससे लूटपाट की भी कोशिश की। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। ऑटो चालक अभी घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। ऑटो चालक सुरजीत सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य है और उसके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। चार दिन पहले तीन युवक 20 रुपये प्रति सवारी के हिसाब से उसके ऑटो में बैठे। गोल्डन बाग के पास जब उसने किराया मांगा तो बदमाशों ने न केवल किराया देने से मना कर दिया, बल्कि उसके ऑटो में बने गल्ले से पैसे निकालने की कोशिश करने लगे।
अंगूठे की हड्डी भी तोड़ी
जब सुरजीत ने बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने उसके सिर पर हथियार से हमला कर दिया, जिससे खून बहने लगा। दूसरी बार बदमाशों ने हमला किया तो बचाव में जब उसने हाथ आगे किया तो अंगूठे की हड्डी टूट गई। लोगों को आता देख मौके से बदमाश फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ सुरजीत को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसके सिर में चार टांके लगे और हाथ में प्लास्टर किया गया। पीड़ित ने बताया कि चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने न तो उसका बयान दर्ज किया है और न ही कोई कार्रवाई की है, जबकि पीड़ित ने घटना के दिन ही शिकायत दर्ज करा दी थी।