watch-tv

जीरकपुर ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज पलविंदर सिंह द्वारा की गई ऑटो यूनियन के साथ अहम बैठक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कुछ ट्रैफिक नियमों को लेकर किया गया सूचित

राहुल मेहता

जीरकपुर 04. Feb :  ऑटो चालक इतना ज्यादा लापरवाह हैं कि सड़क के बीच में ही जहां दिल करता है वहां ऑटो खड़ा कर देते हैं जिससे पीछे से आ रहे ते वाहन के साथ हादसा हो जाता है.। जीरकपुर ट्रैफिक पुलिस के नवयुक्त इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह ने इन सब चीजों को लेकर ऑटो यूनियन अधिकारियों से अहम बैठक की जिसमें उन्हें कुछ ट्रैफिक नियमों की पालना करने के आदेश दिए गया और उन्होंने बताया कि अगर अब कोई भी औरों चालक ट्रैफिक नियमों की अपमानता करता नजर आया तो उनके चालान किए जाएंगे और बनती कार्यवाही भी की जाएगी.। ट्रैफिक पुलिस जीरकपुर इंचार्ज पलविंदर सिंह ने बताया कि हमने इनको पूरी तरह से सूचित कर दिया है अगर अब भी यह माही मानेंगे तो चालक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.। जीरकपुर के ऑटो चालकों को अपनी सवारी के चलते किसी अन्य एक्सीडेंट के हादसे की परवाह नहीं होती और न ही किसी प्रकार का डर क्योंकि इनका जहां दिल करता हैं ये वहीं बीच सड़क में अपना ऑटो खड़ा कर देते हैं.।

Leave a Comment