लुधियाना वैस्ट विस हल्के के उप चुनाव से गर्माया है सियासी-माहौल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पहला चुनाव लड़ रहे राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा, मगर विकास कामों के मामले में उनका रिपोर्ट-कॉर्ड भारी

लुधियाना, 19 अप्रैल। इन दिनों पंजाब के इंडस्ट्रियल-हब लुधियाना में सियासी-तापमान चरम पर है। यहां लुधियाना वैस्ट विधानसभा हल्के में उप चुनाव होने वाले हैं। जिसमें सबसे पहले चुनाव मैदान में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने मोर्चा संभाला था। उसके बाद कांग्रेस ने सूबे के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को अपना उम्मीदवार घोषित किया। जबकि उसके बाद गत दिनों शिरोमणि अकाली दल-बादल ने भी सीनियर एडवोकेट परउपकार सिंह घुम्मन को अपना उम्मीदवार बना दिया। हालांकि बीजेपी ने फिलहाल तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
सियासी-जानकारों और इलाके के मतदाताओं की मानें तो राज्यसभा सांसद बनने से भी पहले अरोड़ा समाजसेवी के तौर पर सक्रिय रहे हैं। खासकर उनका फोकस महानगर में चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराने पर रहा है। बाद में राज्यसभा से एमपी बनने के बाद उन्होंने चिकित्सा, उद्योग के अलावा आम लोगों से जुड़े कई अहम मुद्दे हल कराए। अब लुधियाना वैस्ट के उप चुनाव में सूबे की सत्ताधारी पार्टी आप से उम्मीदवार बने संजीव अरोड़ा ने उद्योग, शिक्षा और चिकित्सा जैसे अहम क्षेत्रों से जुड़ी शहरियों की कई और समस्याएं हल कराई। ऐसे में जानकारों की नजर में आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा का रिपोर्ट-कार्ड अपने मुकाबले खड़े उम्मीदवारों की तुलना में काफी भारी साबित हो रहा है।
पॉजेटिव सोच से लुभा रहे हर वर्ग को :
मौजूदा सियासी-दौर में जिस तरह नकारात्मक-सोच बढ़ी है, ऐसे में भी एमपी अरोड़ा का नजरिया पॉजेटिव माना जा रहा है। वह अपने विरोधियों की बिना नाम लिए भी आलोचना करने से बचते हैं। उनके एजेंडे में अपने विकास कार्य और तमाम उपलब्धियां गिनवाने के अलावा नकारात्मक नजरिया देखने को नहीं मिलता। लिहाजा शहरी उनकी इस सकारात्मक सोच को सराहते जरुर हैं, भले ही ऐसे तमाम लोग विपक्षी दलों के समर्थक माने जाते हैं।
बिना रुके-थके, लगातार कर रहे चुनाव प्रचार :
वैसे तो सबसे आप ने एमपी संजीव अरोड़ा को पार्टी उम्मीदवार घोषित कर दिया था। लिहाजा चुनाव प्रचार अभियान की दौड़ में वह सबसे आगे माने जा रहे हैं। इसके बावजूद वह प्रचार मुहिम को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं। शनिवार को भी उन्होंने पॉश इलाके गुरदेव नगर और सराभा नगर में जनसभाएं कीं। गुरदेव नगर में इलाका कौंसलर गुरप्रीत सिंह बब्बल की अगुवाई में मीटिंग हुई। जबकि सराभा नगर में इलाका कौंसलर अमृत वर्षा रामपाल ने मीटिंग कराई।
————-

Leave a Comment

Rut kayrach क क क पेड़ों पेड़ों पेड़ों की की की की की की की को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को को की की की