दिल्ली में बनेंगे 1139 आरोग्य मंदिर, नौ अस्पतालों में गंभीर बीमारियों के लिए वार्ड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दिल्ली,  11 अप्रैल।

हर वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक की जगह आयुष्मान आरोग्य मंदिर दिखाई देंगे। एक साल में 1100 से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू होंगे। इसके अलावा, हर जिले में एक-एक एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला और नौ अस्पतालों में गंभीर बीमारियों के लिए अलग से क्रिटिकल केयर वार्ड बनाए जाएगें।

बृहस्पतिवार को दिल्ली सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) योजना के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत दिल्ली में 1139 शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम) की स्थापना, 11 एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं (आईपीएचएल) और 9 क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) तैयार किए जाएंगे।

इससे पहले पांच अप्रैल को दिल्ली ने आयुष्मान भारत योजना लागू करने के लिए केंद्र सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया। विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, दिल्ली में नई सरकार गठन के कुछ ही दिनों में कई बड़ी योजनाओं की सौगात मिल रही है। उन्होंने कहा, दिल्ली वालों को इनका लाभ पहले ही मिलना चाहिए था, लेकिन पुरानी सरकार की जिद के चलते यह नहीं हुआ।

उन्होंने बताया, कोरोना महामारी से सबक लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 64 हजार करोड़ रुपये की पीएम-एबीएचआईएम योजना को शुरू किया, ताकि भविष्य की महामारी से बचाव के लिए अस्पतालों को तैयार किया जा सके। इसमें दिल्ली का हिस्सा करीब 2400 करोड़ रुपये है। करीब चार साल बाद अब दिल्ली को यह राशि मिलेगी। इसके जरिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्रयोगशाला और क्रिटिकल केयर ब्लॉक की स्थापना जल्द होनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से अपील करते हुए कहा, एक साल में यह प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए दिल्ली सरकार पर बड़ी जिम्मेदारी है।

केजरीवाल के घमंड ने नुकसान किया : नड्डा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने कहा, अरविंद केजरीवाल के घमंड ने दिल्ली का सबसे ज्यादा नुकसान किया। राज्य में पीएम-एबीएचआईएम योजना को लागू होने से रोकने के लिए आप सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सुप्रीम कोर्ट तक अपील की। सांसद बांसुरी स्वराज ने योजना के वास्तविक प्रभावों को अदालत के सामने रखा। इन सब में लंबा वक्त गुजर गया, इससे दिल्ली वालों को इसका लाभ नहीं मिला।

घर बैठे आवेदन करें, बनें आयुष्मान लाभार्थी

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा, दिल्ली के लोग घर बैठे आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पीएमजेएवाई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीयन किया जा सकता है। इसके अलावा 1800110770 हेल्पलाइन पर मिस कॉल देकर 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग पीएम वय वंदना योजना का हिस्सा बन सकते हैं। मोबाइल में प्ले स्टोर से आयुष्मान एप डाउनलोड कर भी पंजीयन किया जा सकता है। इसके लिए 14555 हेल्पलाइन नंबर पर भी सहयोग लिया जा सकता है।

Leave a Comment