watch-tv

पंचकूला : सल्तनत होटल वाले तिहरे हत्याकांड में शामिल आरोपियों की हो गई पहचान !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पिंजौर के सल्तनत होटल की पार्किंग में हुए ट्रिपल मर्डर

पंचकूला 27 दिसंबर। यहां पिंजौर के सल्तनत होटल की पार्किंग में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में 5वें दिन क्राइम ब्रांच को बड़ा सुराग हाथ लगा है। दिल्ली और पंचकूला सीआईए की टीमें मिलकर जल्द गैंगवार का खुलासा करेगी।

सूत्रों से मिला जानकारी के मुताबिक शूटरों की पहचान होते ही लगातार पुलिस द्वारा गठित स्पेशल टीमें दबिश दे रहीं हैं। सुराग मिला है कि हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मोहाली से पंजाब पहुंचे थे। वहां से निकलकर हिमाचल और आखिरी लोकेशन दिल्ली की मिली है। सूत्रों ने बताया कि हत्याकांड में शामिल तीनों शूटरों की लंबाई 6 फिट 3 इंच है। इस हत्याकांड को नंदू गैंग के शूटर पोलू रूपाणी, कालू और साहिल ने अंजाम दिया था। तीनों शूटर ब्रिटेन में बैठे कपिल सांगवान उर्फ नंदू के लिए काम करते हैं। पुलिस जल्द ही हत्याकांड में शामिल तीनों हत्यारों को गिरफ्तार करके पंचकूला ला सकती है।
बताया जा रहा है कि तिहरे हत्याकांड में शामिल नंदू गैंग के तीनों शूटर वारदात को अंजाम देने के बाद पिंजौर से मोहाली पहुंचे थे। सफेद रंग की कार में हत्यारोपी बठिंडा होकर हिमाचल पहुंचे थे। इसके बाद शूटरों की आखिरी लोकेशन दिल्ली की मिली। जगह-जगह सड़कों पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शूटरों की पहचान कर उनकी लोकेशन ट्रेस कर टीमें लगातार दबिश दे रहीं हैं।

सूत्रों के मुताबिक जन्मदिन पार्टी का आयोजन करने वाले रोहित भारद्वाज का छोटा भाई मोहित भारद्वाज पंचकूला पुलिस के निशाने पर है। नंदू गैंग से मोहित का नाम कई बार जोड़ा गया है। सीआईए टीम अब मोहित भारद्वाज को हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है। हत्याकांड में शामिल शूटरों के अलावा पार्टी का लोकेशन देने वाले मुखबीर की भी पुलिस तलाश कर रही है। इसके अलावा पार्टी में शामिल मोहित और विक्की के कई अन्य दोस्तों पर पुलिस नजर बनाई हुई है।

दूसरी तरफ पिंजौर पुलिस गैंगवार के बाद सल्तनत होटल समेत अगल-बगल के होटलों के बाहर रात होते ही चैकिंग कर रही है। इसके अलावा होटलों में आने वाले लोगों का रिकार्ड दर्ज किया जा रहा है। आसपास के क्षेत्र में पुलिस की तैनाती कर दी गई है।
———-

Leave a Comment