जीरकपुर 28 Dec : नए साल के मध्य नजर जीरकपुर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी कर शरारती तत्वों पर नजर रखी जा रही है और वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है तथा संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। इस संबंधी बात करते हुए डीएसपी जीरकपुर जसविंदर सिंह गिल ने बताया कि शहर में लोगों द्वारा नए साल के जशन मनाए जाएंगे, जिसके मद्देनजर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिदिन शाम को 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक वीआईपी रोड पर नाके लगाए जा रहे हैं तथा चेकिंग की जा रही है। इसके बाद डिप्टी कमिश्नर मोहाली के आदेशों के अनुसार शहर के मुख्य स्थान पर 31 दिसंबर को नाकेबंदी की जाएगी तथा 31 दिसंबर का कार्यक्रम मनाने के लिए जो भी उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए जाएंगे उसकी उसकी सख्ती से पालन किया जाएगा। डीएसपी जीरकपुर जसविंदर सिंह गिल ने आने वाले नए साल की बधाई देते हुए लोगों से शहर में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए सहयोग की भी मांग की है।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह लगाए जाएंगे पुलिस द्वारा नाके : डी एस पी जीरकपुर
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं