किसान आंदोलन पर बोलीं पहलवान विनेश फोगाट, अब समय गया है कि…

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/16 दिसंंबर: देश की मशहूर रेसलर और कांग्रेस नेता विनेश फोगाट खनौरी बॉर्डर पहुंचीं, जहां उन्होंने हरियाणा और पंजाब के किसानों और लोगों से इस आंदोलन से जुडऩे की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि डटकर मुकाबला किया जाए। हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से विधायक विनेश फोगाट ने कहा कि अगर बार-बार मैदान की लाइन को छू के जाएंगे तो विरोधी भी सोचेंगे कि हम कमजोर हैं। डल्लेवाल खनौरी सीमा पर 26 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं और उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। चिकित्सकों ने भी डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत बताई है।
देश में आपातकाल जैसे हालात
विनेश फोगाट ने कहा कि समाज को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जरूरत है और उनके लिए हर दिन, हर घंटा मुश्किल होता जा रह है। उन्होंने कहा कि डल्लेवाल यह सब सिर्फ हमारे लिए कर रहे हैं इसलिए पंजाब और हरियाणा के लोगों से अपील है कि वे इस आंदोलन से जुड़ें और डटकर मुकाबला करें। कांग्रेस नेता ने कहा कि आज देश में आपातकाल जैसी स्थिति है और सरकार को इसका समाधान निकालना होगा।
शंभू-खनौरी बॉर्डर पर किसानों का डेरा
बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम)-गैर-राजनीतिक के बैनर तले किसान पिछले साल 13 फरवरी को सुरक्षा बलों द्वारा दिल्ली जाने पर रोके जाने के बाद से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं। फसलों के लिए एमएसपी पर कानूनी गारंटी के अलावा, किसान कर्ज माफी, किसानों और खेतीहर मजदूरों के लिए पेंशन, बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं करने, पुलिस द्वारा आंदोलन के दौरान दर्ज मामलों को वापस लेने और 2021 लखीमपुर खीरी हिंसा के पीडि़तों के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।
————–

हरभजन सिंह ईटीओ, डाॅ. रवजोत सिंह और महिंदर भगत ने दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की पंजाब सरकार शोक संतप्त परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध: हरभजन सिंह ईटीओ

चंडीगढ़ पुलिस ने वाई. पूरन कुमार आत्महत्या मामले में पंजाब अनुसूचित जाति आयोग को रिपोर्ट सौंपी चेयरपर्सन जसवीर सिंह गढ़ी ने पुलिस को ललिता कुमारी बनाम यूपी सरकार के फैसले के अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

हरभजन सिंह ईटीओ, डाॅ. रवजोत सिंह और महिंदर भगत ने दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की पंजाब सरकार शोक संतप्त परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध: हरभजन सिंह ईटीओ

चंडीगढ़ पुलिस ने वाई. पूरन कुमार आत्महत्या मामले में पंजाब अनुसूचित जाति आयोग को रिपोर्ट सौंपी चेयरपर्सन जसवीर सिंह गढ़ी ने पुलिस को ललिता कुमारी बनाम यूपी सरकार के फैसले के अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाने के लिए पंजाब और अर्जेंटीना के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने की वकालत की अर्जेंटीना के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, आधुनिक कृषि तकनीकों में दिखाई रुचि