watch-tv

योगा सीखने भारत आई फ्रांस की युवती को हरियाणवी छोरे से हुआ प्यार, 3 साल लिव इन में रहे, अब कर ली शादी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/15 दिसंंबर: हरियाणा के पलवल जिले के गांव कलुआका निवासी अमित नरवार फरांस से विदेशी बहू लाकर इन दिनों चर्चा में है। अमित और सीसेल मैरिली की 12 दिसंबर को 2पलवल के विष्णु गार्डन में हिन्दू रीती रिवाज से हुई। विदेशी बहू के देखने के लिए गांव की महिलाएं उनके घर पहुंच रही हैं। इस दौरान अपने पति और ससुराल के लोगों के साथ विदेशी बहू ने हरियाणवी गानों पर ठुमके लगाकर सबका मन मोह लिया। दरअसल पलवल के 30 वर्षीय अमित नरवार की दोस्ती फरांस की रहने वाली सीसेल मैरिली से उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुई थी। कोरोना काल से पहले साल 2019 में अमित ऋषिकेश में योगा टीचर की जॉब करता था। सीसेल मैरिली ऋषिकेश में योगा सीखने के लिए 2 महीने का कोर्स करने के लिए आई थी। फिर दोनों के बीच प्यार भी हो गया और सीसेल मारिली अपने कोर्स के बाद वापस फ्रांस चली गई। कुछ दिनों तक दोनों के बीच वीडियो कॉल पर बात होती रही।
अमित की पत्नी सीसेल हैं टीचर
अमित के परिवार वाले उसकी शादी किसी और लडक़ी से करना चाह रहे थे। इस बीच अमित ने अपने प्यार की कहानी अपने परिवार वालों को बता दी, लेकिन शादी के लिए सहमति नहीं बन पाने के बाद नवंबर 2021 को अपना घर और नौकरी छोडक़र फऱांस चला गया। सीसेल आर्ट में मास्टर्स थी तो उनकी फ्ऱांस में गवरर्मेंट जॉब लग गई। दोनों साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगे।
योगा टीचर हैं अमित
अमित नरवार नें बताया की वह योगा टीचर है। 2019 में वह सीसेल योगा क्लास लेने के लिए ऋषिकेश आई तो पहली ही नजर में उन्हें प्यार हों गया। योगा क्लास खत्म होते ही वो अपने देश फऱांस लौट गई थ। कोरोना की वजह से वो एक दूसरे से मिल नहीं सकते थे। फोन और वीडियो कॉल के जरिए घंटो-घंटो बातें करते थे। उसके बाद वो 2022 से 2024 तक फ्रांस में साथ रहे। सीसेल की पिता की कैंसर से मौत हो चुकी थी। परिवार में उनका भाई और माँ हैँ। फिर उन्होने शादी करने का फैसला लिया और अपने माता- पिता से शादी की बात की तो उनका परिवार भी शादी के लिए राजी हो गया। फिर उन्होंने भारत आकर अपने परिवार के साथ 12 दिसम्बर 2024 को सीसेल से शादी कर ली।
————

Leave a Comment