मामला अमृतसर में वकीलों के घर के बाहर हमले का
लुधियाना 18 नवंबर। जिला बार एसोसिएशन लुधियाना ने सोमवार को मुकम्मल हड़ताल पर रहने का ऐलान किया। दरअसल यह फैसला अमृतसर में वकील हिमांशु अरोड़ा और गौरव अरोड़ा के घर के बाहर हुए हमले के विरोध में लिया गया।
जानकारी के मुताबिक जिला बारा एसोसिएशन अमृतसर ने वकीलों के घर के बाहर हमले में पुलिस कार्रवाई ना होने के विरोध में राज्य स्तरीय आह्वान के समर्थन में उठाया गया। यह फैसला लुधियाना बार एसोसिएशन की कार्यकारी समिति की आपात बैठक में लिया गया। एसोसिएशन के प्रधान चेतन वर्मा व सचिव परमिंदर पाल सिंह ने कहा कि यह विरोध अमृतसर में दोनों वकीलों के घर के बाहर हुए हमले के खिलाफ किया गया।
लुधियाना बार एसोसिएशन ने पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई ना करने की कड़ी निंदा की है। कार्यकारिणी समिति ने अपने प्रस्ताव में कहा कि बार एसोसिएशन लुधियाना कानूनी समुदाय के साथ एकजुट है और आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग करती है। बार एसोसिएशन ने सभी न्यायिक और राजस्व अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वह विरोध दिवस पर गैर हाजिरी के मामलों में प्रतिकूल आदेश पारित करने से बचें और मामलों को स्थगित कर दें। लुधियाना का समस्त वकील भाईचारा वकीलों के हित के लिए एकजुट है।
यह था मामला :
अमृतसर में दो एडवोकेट भाइयों से मारपीट के मामले में 14 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने तीन आरोपियों को काबू नहीं किया। रविवार को अमृतसर बार एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप सिंह सैनी ने इमरजेंसी मीटिंग बुला सोमवार को पूरे पंजाब के कोर्ट में काम बंद करने की कॉल दी है। इस मामले में पुलिस ने दो दिन बाद पर्चा दर्ज किया था। इसके अलावा एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, मगर वो तबियत खराब का बहाना लगाते हुए अस्पताल में दाखिल हो गया। पुलिस ने अब तक उस आरोपी और उसके दोनों साथियों की गिरफ्तारी नहीं डाली। पुलिस ने पहले 11, फिर 14 नवंबर तक का समय मांगा, वह भी बीत गया, लेकिन 17 नवंबर तक कोई कारवाई नहीं की।———–