watch-tv

आदमपुर-हिंडन फ्लाइट में बम की सूचना अफवाह, एयरपोर्ट की तलाशी में कुछ नहीं मिला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 20 अक्टूबर। जालंधर में शनिवार शाम आदमपुर एयरपोर्ट पर स्टार एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर एस5 (234) में बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया थी। हुआ यूं कि स्टार एयरलाइंस की कुल चार फ्लाइटों में बम की सूचना मिली थी। जिसमें एक आदमपुर हिंडन की फ्लाइट भी शामिल थी। हालांकि जब आदमपुर में फ्लाइट की जांच की गई तो उसमें से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। सूचना के आधार पर पुलिस और एयरपोर्ट के निजी सुरक्षा गार्ड्स द्वारा पूरे एयरपोर्ट की भी सर्च की गई, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है। अभी तक की जांच में ये सभी सूचनाएं अफवाह निकली है।

4 विमानों में बम होने की सूचना मिली थी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अधिकारियों को करीब चार उड़ानों में बम होने की सूचना मिली थी। इनमें से एक राजस्थान का किशनगढ़ और दूसरा जालंधर का आदमपुर एयरपोर्ट था। आपको बता दें कि जिस फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, उसमें करीब 53 यात्री आदमपुर पहुंचे थे और उसी फ्लाइट से 59 यात्री हिंडन वापस लौटे थे।

Leave a Comment