watch-tv

मीरी पीरी खालसा कॉलेज भादौर का बी.सी.ए. दूसरे भाग के चौथे समेस्टर का परिणाम शानदार रहा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बलविंदर आजाद
बरनाला 16 अक्टूबर। क्षेत्र की प्रमुख संस्था, मीरी पीरी खालसा कॉलेज भादौर जो कि शामणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब के अधीन कार्य कर रही है। यह संस्था जहाँ विद्यार्थियों के लिए खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों और धार्मिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, वहीं विद्या के क्षेत्र में भी अपना विशेष योगदान दे रही है। कॉलेज में पंजाब विश्वविद्यालय पटियाला और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन की मान्यता के अधीन, बी.सी.ए., (तीन वर्षीय डिग्री कोर्स) चलाया जा रहा है। हाल ही में पंजाब विश्वविद्यालय पटियाला द्वारा घोषित बी.सी.ए. भाग दूसरे समेस्टर चौथे के परिणामों में संस्था के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कंप्यूटर विभाग की प्रो. करमजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा परिणाम में हरप्रीत कौर ने 79.5% अंक प्राप्त करके पहला स्थान, लवदीप सिंह ने 76.2% अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान और सिमरनजीत कौर ने 75% अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान हासिल किया है। प्राचार्य मलविंदर सिंह ने इन सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने भविष्य में ऐसी और उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि कॉलेज में दो हाईटेक कंप्यूटर लैब्स का भी विशेष प्रबंध है। इस मौके पर प्रो. करमजीत कौर, प्रो. संदीप कौर, प्रो. सरबजीत कौर और प्रो. जसप्रीत सिंह उपस्थित थे।

Leave a Comment