watch-tv

मजीठिया का दावा, सीएम मान रुटीन चैकअप को अस्पताल नहीं गए, उनको लीवर-सिरोसिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सीएमओ के दावे पर हैरान जताते आप से सच्चाई बताने का आग्रह किया वरिष्ठ शिअद नेता बिक्रम मजीठिया ने

लुधियाना 26 सितंबर। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की तबियत बिगड़ने पर मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जिसे लेकर सीएम आफिस यानि सीएमओ ने दावा किया था कि वह रुटीन चैकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुए हैं और जल्द डिस्चार्ज होकर आ जाएंगे। वही, इस सीएमओ के इस दावे पर शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने हैरानी जताई।

बाकायदा सोशल मीडिया में लाइव होकर सूबे के पूर्व मंत्री मजीठिया ने दावा किया कि सीएम मान को लीवर सिरोसिस बीमारी है, यह उनको विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है। इस बीमारी में गंभीर स्थिति के चलते लीवर ट्रांसप्लांट तक करना पड़ता है।

मजीठिया ने सीएम मान के जल्द सेहतमंद होने की कामना के साथ रोष जताया कि मुख्यमंत्री राज्य के सर्वोच्च जनप्रतिनिधि हैं। सबको उनके बारे में सच्चाई जानने का हक है। सीएमओ, आम आदमी पार्टी और प्रशासन के साथ अस्पताल मैनेजमेंट को सीएम की बीमारी के बारे में सच्चाई बतानी चाहिए। अगर वह रुटीन चैकअप के लिए गए थे तो वीवीआईपी होने के नाते कुछ घंटों में ही अस्पताल से लौट आते, जबकि उनको वहां चौबीस घंटे दाखिल हुए बीतने वाले हैं।

————-

 

 

Leave a Comment