watch-tv

जगरांव : बायो गैस फैक्ट्री के खिलाफ गांव अखाड़ा में गांव वाले परिवार समेत बैठे धरने पर, बना तनाव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पुलिस लाठीचार्ज करेगी, यह अफवाह फैली तो बड़ी तादाद में रात को ही महिलाएं, बच्चे तक मोर्चे पर डटे

जगरांव 24 सितंबर। जिले के कई गांवों में बायो गैस की फैक्ट्रियां लगाने का विरोध लगतार जारी है। इनको बंद कराने के लिए अब गांव अखाड़ा में धरना चल रहा है। जिसमें पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की तैयारी की अफवाह फैलते ही बड़ी तादाद में कई गांव के लोग जत्थे बनाकर मौके पर जा धमके। गांव वालों ने ट्रालियां और मशीनें लगाकर पुलिस को रोकने की मंशा से रास्ता भी बंद कर दिया।

बताते हैं कि पुलिस के खिलाफ मोर्चाबंदी के साथ ही धरने में शामिल महिलाओं ने सतनाम वाहेगुरू का जाप भी शुरू कर दिया। चर्चा रही कि लोगों का आक्रोश देखते हुए पुलिस ने अपने कदम पीछे हटाते हुए लाठीचार्ज का फैसला बदल दिया। हांलाकि माहौल जानने के लिए कई पुलिस अधिकारी धरने में बार-बार चक्कर लगाकर उच्च अधिकारियों को इस जानकारी देते रहे। इस दौरान धरने की अगुवाई कर रहे किसान नेता कमलजीत खन्ना ने कहा किे एक तरफ सरकार ने 5 बैठकें करने के बाद उन्हें भरोसा दिया कि लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ सरकार ने हाईकोर्ट का रूख कर लिया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इशारे पर पुलिस अब उन्हें डंडे के जोर पर उठाने की कोशिश कर रही है। इतना ही नहीं, लोगों को डराने के लिए आज कई थानों से पुलिस कर्मियों को बुलाया था। सोमवार देर रात जैसे ही ग्रामीणों को पुलिस कार्रवाई को लेकर सूचना मिली तो गांव वाले महिलाओं व बच्चों समेत रात में ही सड़क पर धरने में आकर बैठ गए। सुबह का नाश्ता भी गांव वालों ने धरने में किया। जहां हर घर की महिला रोटियां बनाने में लगी हुई थीं। वहीं धरने में शामिल लोगों को बच्चे प्रसादा बांट रहे थे। गौरतलब है कि गैस फैक्ट्रियों को लेकर सरकार के मंत्रियों से तालमेल कमेटी की कई बार बैठक भी हो गई, लेकिन हर बैठक बेनतीजा निकली। जिसको लेकर अब गांव वाले और सरकार आमने सामने हो गए हैं।

————-

 

Leave a Comment