पीएयू पुलिस ने दात की नोक पर चोरी व छीना-झपटी करने वाले दो युवक दबोचे, नशे की पूर्ति के लिए करते वारदातें

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

Ludhiana 1 Sep : आरोपियों के कब्जे से चोरी शुदा दो स्कूटियां, लूट किए 10 मोबाइल व दात बरामद असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना पीएयू की पुलिस ने एक कामयाबी हासिल की है। इंस्पेक्टर राजिंदर पाल सिंह की अगुवाई तले पीएयू पुलिस ने दो युवकों को काबू किया है जो नशे की पूर्ति के लिए दात की नोक पर चोरी व छीना-झपटी की वारदातें करते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बिना नंबर स्कूटी व एक एक्टिवा सहित विभिन्न मार्का के 10 मोबाइल और लोहे का दात बरामद किया है। अगली जानकारी में आरोपियों की पहचान बताते एसीपी वेस्ट गुरदेव सिंह और एस‌एच‌ओ पीएयू राजिंदर पाल सिंह चौधरी ने बताया दोनों आरोपी हैबोवाल कलां में रहते हैं। आरोपी रोहित भाटिया (36) दुर्गापुरी और दूसरा वाल्टर शाह (25) सेवा केंद्र के नजदीक का रहता है।दोनों को बीते दिन पुलिस पार्टी ने इलाके से गुप्त सूचना के बाद काबू कया है। वहीं दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है‌। दोनों से संबंधित पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशे का सेवन करने के आदी हैं।नशे की पूर्ति के लिए स्नेच किए मोबाइलों को आगे प्रवासियों को बेच देते हैं। फिर मिले पैसों से नशा खरीद कर सेवन करते है। आरोपियों के मुताबिक वह 15 से 16 वारदातें से कर चुके हैं। आगे की पूछताछ के लिए दोनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया गया है। दोनों से और भी खुलासे व रिकवरी होने की संभावना है।

हरभजन सिंह ईटीओ, डाॅ. रवजोत सिंह और महिंदर भगत ने दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की पंजाब सरकार शोक संतप्त परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध: हरभजन सिंह ईटीओ

चंडीगढ़ पुलिस ने वाई. पूरन कुमार आत्महत्या मामले में पंजाब अनुसूचित जाति आयोग को रिपोर्ट सौंपी चेयरपर्सन जसवीर सिंह गढ़ी ने पुलिस को ललिता कुमारी बनाम यूपी सरकार के फैसले के अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाने के लिए पंजाब और अर्जेंटीना के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने की वकालत की अर्जेंटीना के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, आधुनिक कृषि तकनीकों में दिखाई रुचि

हरभजन सिंह ईटीओ, डाॅ. रवजोत सिंह और महिंदर भगत ने दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की पंजाब सरकार शोक संतप्त परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध: हरभजन सिंह ईटीओ

चंडीगढ़ पुलिस ने वाई. पूरन कुमार आत्महत्या मामले में पंजाब अनुसूचित जाति आयोग को रिपोर्ट सौंपी चेयरपर्सन जसवीर सिंह गढ़ी ने पुलिस को ललिता कुमारी बनाम यूपी सरकार के फैसले के अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाने के लिए पंजाब और अर्जेंटीना के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने की वकालत की अर्जेंटीना के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, आधुनिक कृषि तकनीकों में दिखाई रुचि

पंजाब सरकार ने निभाया अपना वादा , मात्र 30 दिन में सबसे अधिक मुआवजा देकर रचा इतिहास मुख्यमंत्री ने 631 किसानों को मुआवजा वितरित किया देश में किसी भी अन्य राज्य या सरकार ने आज तक 20,000 रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा नहीं दिया है ।