दुष्यंत ने पोस्ट डाल बीजेपी पर कसा तंज तो कांग्रेस ने भी किया हमला, चुनाव-तिथि बदलने के मुद्दे पर
हरियाणा 1 सितंबर। हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्माता जा रहा है। इसी बीच तब दिलचस्प माहौल बन गया, जब चुनाव की तारीख बदलने पर जजपा, भाजपा और कांग्रेस के बीच सास-बहू वाले अंदाज में वाक-युद्ध शुरु हो गया।
दरअसल इस सोशल-वॉर की शुरुआत जजपा सुप्रीमो और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने की। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा चुनावी-तारिख बढ़ाने के बाद सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डालते हुए भाजपा पर निशाना साधा था। चौटाला ने 31 अगस्त को पोस्ट डाल लिखा कि दिन तो बढ़े हैं बीजेपी के सिर्फ चार देखना, अब और ज्यादा बुरी होगी उनकी हार देखना । साथ ही एक वीडियो भी सांझा की। जिसमें कहा कि इस बार भाजपा की हार होगी। चुनाव आयोग ने जो निर्णय लिया है, उसका स्वागत करते हैं, लेकिन जनता द्वारा भाजपा को बाहर भेजने की आशंका है। हमें तो कैंपेनिंग के 4 दिन अतिरिक्त मिलेंगे। कार्यकर्ता और अधिक उत्साह व जोश के साथ मैदान में उतरेंगे।
चौटाला की पोस्ट पर हरियाणा कांग्रेस ने पलटवार किया और सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि फिर ना ठग ले कोई गद्दार देखना, रूप बदल कर आए हैं भाजपा के यार देखना। यह सीधा इशारा भाजपा और जजपा गठबंधन होने व टूटने की तरफ था। हरियाणा भाजपा ने कांग्रेस की पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पलटवार कर दिया। बीजेपी ने लिखा कि जलेंगे चमचे खिलेंगे फूल, बार-बार देखना, बनेगी तीसरी बार भाजपा की सरकार देखना। इसके