किट्टी ग्रुप में पंजाबी अटायर में तैयार होकर महिलाओ ने मनाया तीज का त्यौहार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

Ludhiana 11 Aug : पंजाबी ड्रेस,माथे पर टिक्का, पैरो में पंजाबी जुती पहने महिलाओ ने पंजाबी गीतों पर डांस करके तीज मनाई तो वही किट्टी ग्रुप की ओर से मेला तीयान दा इवेंट का आयोजन स्वीटी आहूजा,रेखा शर्मा,गुरप्रीत और टिम्मी की ओर से इवेंट का आयोजन होटल ऑन में किया गया।हर कोई पंजाबी सूट के साथ फुलकारी, हाथो में मेंहदी ने है मूटियार की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए।अलग अलग डांस परफॉर्मेंस भी हुई।हर कोई अपने साथियों संग मस्ती करता दिखाई दिया।ढोल की थाप पर लेडीज ने बोलियां गाकर गिद्दा डाला।उसके बाद डीजे पर बजे गीतों पर डांस की परफॉर्मेंस देकर समा बांधा।इसके साथ जागो भी निकाली गई।कई तरह के गिफ्ट्स भी दिए गए।स्वीटी आहूजा ने बताया कि हम हर वर्ष तीज का त्यौहार मनाते है।तीज मनाकर हम अपने सभ्याचार को बचाने की कोशिश कर रहे है।इस दौरन उन्होंने अपने विरसे के साथ जुड़ने की अपील की ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी पंजाब के इतिहास के बारे में पता चल सके।