आधा दर्जन नशा सप्लायर गिरफतार,300 किलो चूरा पोस्त, 230 नशीली गोलियों एवं 110 कैप्सूल बरामद,

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/25 जुलाई: मुक्तसर जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने आधा दर्जन नशा तस्करों को गिरफतार किया है। इनके कब्जे से 230 नशीली गोलियां, 110 कैप्सूल और 300 किलो चूरा पोस्त बरामद कहुआ है। थाना कबरवाला के सहायक थानेदार गुरइकबाल सिंह ने बताया कि जब वह पुलिस पार्टी सहित गांव पन्नीवाला फत्ता, मोहला, रत्ता टिब्बा, कर्मपट्टी आदि को जा रहे थे, तो जब पुलिस गांव मोहला की ओर पुल पक्का खाल के पास पहुंची तो सामने से बाइक पर दो नौजवान व्यक्ति आते दिखाई दिए, जो पुलिस की गाड़ी देखकर पीछे की ओर को जाने लगे तो मोड़ते हुए बाइक सडक़ पर गिर गई। जिससे बाइक के हैंडल पर लटके हुए लिफाफे में से कुछ गोलियां सडक़ पर बिखर गई। पुलिस ने संदेह के आधार पर बाइक सवार व्यक्तियों को साथी कर्मचारियों की मदद से काबू करके पूछताछ की तो बाइक चालक ने अपना नाम रोबिन उर्फ अकाशदीप सिंह निवासी गांव मलोट बताया एवं बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम जगनदीप सिंह निवासी हुस्नर बताया। पुलिस द्वारा जब उक्त लिफाफे को चेक किया तो उसमें से 80 नशीली गोलियां व 110 नशीले कैप्सूल बरामद हुए।
300 किलो डोडा पोस्त बरामद
इसी तरह दूसरे मामले में थाना लक्खेवाली पुलिस ने 90 नशीली गोलियों सहित धर्मप्रीत सिंह निवासी गांव भंगचढ़ी को गिरफतार कर लिया हैं। जबकि थाना कोटभाई पुलिस ने अवतार सिंह निवासी काउनी को 40 नशीली गोलियों सहित गिरफतार कर लिया हैं। थाना लंबी पुलिस ने बलजिंदर सिंह उर्फ काला वासी बलोच केरा को 20 नशीली गोलियों सहित गिरफतार कर लिया हैं। इसके अलावा मलोट थाने के सीआईए स्टाफ कुलबीर चंद ने बताया कि जब वह चेकिंग के लिए अबोहर डबवाली बस स्टैंड लुहारा में मौजूद थे। उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि गुरबचन सिंह निवासी घुखयारा चूरा पोस्त बेचने का कार्य करता है। अगर अभी ही गुरबचन सिंह के घर रेड की जाएं तो गुरबचन सिंह उक्त के घर से भारी मात्रा में पोस्त बरामद हो सकता है। पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति के घर रेड की तो वहां से 300 किलो चूरा चूरा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
————-

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया