रोपड़ जेल में बंद कबड्डी खिलाड़ी की मौत,परिवार ने लगाया पिटाई का आरोप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/25 जुलाई: रोपड़ जेल में बंद कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान कबड्डी खिलाड़ी चरणप्रीत सिंह के रूप में हुई है। वह 14 महीने से एनडीपीएस एक्ट के तहत रोपड़ जेल में बंद था। जेल में बंदी की मौत की खबर के बाद रोपड़ रेंज के जेल आईजी समेत एसएसपी मौके पर पहुंचे। चरणप्रीत का भतीजा अविनाश एक दिन पहले ही जमानत पर रोपड़ जेल से बाहर आया है। अविनाश और चरणप्रीत के परिवार ने आरोप लगाया कि जेल में मोबाइल फोन मिलने पर जेल प्रशासन ने कुछ कैदियों की पिटाई की थी। चरणप्रीत को भी पीटा गया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। चरणप्रीत के भतीजे अविनाश ने आरोप लगाया कि रोपड़ जेल के अंदर अक्सर ड्रग और मोबाइल फोन मिलते हैं। ये सब जेल अधिकारी ही मुहैया कराते हैं और इसके बदले में वह हजारों रुपए वसूलते हैं। पुलिस ने चरणप्रीत की बॉडी रोपड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दी है। उसके परिजनों ने पूरे मामले की जांच की मांग की है। उधर जेल महकमे के आईजी आरके अरदा ने बताया कि चरणप्रीत सिंह की तबीयत बिगडऩे पर उसे जेल में ही शुरुआती इलाज दिया गया। जब तबीयत ज्यादा बिगडऩे लगी तो उसे रोपड़ अस्पताल ले जाया गया। वहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक चरणप्रीत सिंह की मौत के बाद रोपड़ जेल में तैनात गार्द और वहां बंद हवालातियों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। हालांकि जिला प्रशासन ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद सबकुछ क्लियर हो जाएगा।
—————

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया