गंन प्वाईंट पर नबालिगा से दूसरी बार गैंग रेप,छत्त से नीचे फेंका

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दिल्ली/यूटर्न/25 जुलाई: राजधानी दिल्ली के नॉर्थ द्वारका से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक 16 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। वहीं जब किशोरी ने इस घटना का विरोध किया तो उसे पांचवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया। जानकारी मिलने पर पीडि़ता के परिजनों ने उसे नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे डीडीयू हॉस्पिटल रेफर कर दिया। वहीं वारदात के बाद से ही आरोपी फरार हो गया है। मामले में पुलिस ने पीडि़ता के बयान के दुष्कर्म और हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार पीडि़ता के साथ पहले भी सामुहिक दुष्कर्म हुआ था। मामले के आरोपी जेल से बाहर आने के बाद लडक़ी पर बयान बदलने का दबाव बना रहे थे। फिलहाल परिवार ने भी उन्हीं लडक़ों पर शक जताया है। वहीं पुलिस ने इससे इंकार किया है।
पिस्टल दिखाकर किया दुष्कर्म
पुलिस ने बताया कि आरोपी और लडक़ी एक दूसरे को जानते हैं। पीडि़ता परिवार के साथ द्वारका में रहती है सोमवार को घर पर कोई नहीं था इस दौरान आरोपी घर पर आया और पिस्टल दिखाकर उसे पास की किसी इमारत पर ले गया। उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया वहीं जब उसने विरोध किया तो बिल्डिंग की छत से उसे नीचे फेंक दिया। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने लडक़ी को हॉसिपटल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं पीडि़ता ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को गिरफतार किया जाए और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
—————

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया