लुधियाना 19 जुलाई। शुक्रवार को डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी द्वारा जिला शिक्षा विकास समिति (डीईडीसी) की मीटिंग की गई। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी ने कहा कि जल्द लुधियाना में स्कूली बच्चों की लीडरशिप के हुनर को विकसित करने के लिए बाल व बच्चों की संसद की शुरुआत की जा रही है। इस संबंधी डीसी ने कहा कि छात्र नेतृत्व की भूमिका निभा सकेंगे और संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा और बहस कर सकेंगे। जिससे उनकी भागीदारी सुनिश्चित होगी और उनकी नागरिक भावना को बढ़ावा मिलेगा। प्रारंभिक अवस्था। इससे वे एक जिम्मेदार और अच्छे नागरिक भी बनेंगे। डीसी साहनी ने कहा कि बाल सभा एक ऐसा मंच होगा जहां छात्र अपने स्कूल, परिवार, पड़ोसियों, समाज सहित विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं और अपने अधिकारों के बारे में भी खुलकर बात कर सकते हैं। उन्होंने उन 45 स्कूलों की भी सराहना की जहां मियांवाकी जंगलों को विकसित किया जाएगा और वेक अप लुधियाना मिशन के तहत बच्चों की देखभाल की जाएगी। डीसी ने जिले के हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करने के महत्व पर भी जोर दिया। पिछले साल नवंबर-दिसंबर में शिक्षा विभाग की ओर से कराए गए सर्वे के मुताबिक एक स्कूल के 219 बच्चों की पहचान की गई थी, जिनमें से 190 बच्चों का नामांकन हुआ थ। शेष 20 छात्र अपने मूल राज्य लौट गए।
डीसी ने की डीईडीसी की समीक्षा बैठक, सरकारी स्कूलों में शुरु होगी बाल संसद

Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं