सुबह वॉल स्ट्रीट पर बस 26 मिनट में ऐसा क्रिप्टो-क्रैश आया कि ट्रंप फैमिली के डिजिटल साम्राज्य की नींव हिल गई।अमेरिकन बिटकॉइन कॉर्पोरेशन के शेयर एक मिनट में 33% गिर गए और जल्दी ही गिरावट 50% से ज्यादा हो गई। अरबों डॉलर की वैल्यू गायब होने से सिर्फ कंपनी ही नहीं, बल्कि ट्रंप से जुड़े सारे टोकन्स, मेमेकोइन्स और क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स भी धराशायी हो गए।
ट्रेडिंग शुरू होते ही हड़कंप
9:30 बजे मार्केट खुलते ही माहौल गर्म हो गया। 9:31 पर अमेरिकन बिटकॉइन कॉर्पोरेशन के शेयरों में ऐसा झटका आया कि हर कोई स्क्रीन पर ताकते रह गया।
ट्रंप फैमिली के प्रोजेक्ट्स का बुरा हाल
एरिक ट्रंप के को-फाउंड अमेरिकन बिटकॉइन अब टॉप से 75% नीचे है। WLFI 51% और Alt5 सिग्मा 75% गिर चुकी है। ट्रंप और मेलानिया के मेमेकोइन्स तो लगभग 90–99% डूब चुके हैं। अरबों डॉलर की वैल्यू गायब हो गई और सबसे ज्यादा नुकसान रिटेल निवेशकों को हुआ, जिन्होंने ऊँचे दामों पर ये टोकन्स खरीदे थे।
