हरियाणा/20 जून
हरियाणा के करनाल के कैहरबा गांव में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति का गन्ना काटने वाले कटर से पैर काट दिया। व्यक्ति का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने आरोपी को बीड़ी नहीं दी थी। इससे गुस्साए आरोपी ने व्यक्ति पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। पीड़ित के भाई ने उसे इंद्री के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी रहा। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भेड बकरियां चारने का करता है काम गांव कैहरबा निवासी सतीश कुमार पुत्र धर्मपाल भेड़ बकरियां चराने का काम करता है। बीती 20 मई की दोपहर करीब 2 बजे वह दुकान पर बीड़ी लेने के लिए जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में उसे जैनपुर गांव का चरण सिंह पुत्र जोगिंद्र मिला।
हरियाणा में मामूली बिडंट के चलते एक व्यक्ति की कटी टांग, करनाल में बीड़ी न देने पर हुआ विवाद ,गन्ना काटने के कटर से दिया वारदात को अंजाम
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं