watch-tv

देशभर से कुल 509 सिख तीर्थयात्री जाएंगे पाकिस्तान महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि मनाने का मौका

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

तीर्थयात्री दस दिन के दौरान करेंगे भारत वापसी पाक में 21 जून से शुरु होगा यह भव्य समागम

चंडीगढ़ 14 जून। पाकिस्तान में महाराजा रणजीत सिंह की बरसी के मौके पर एक भव्य समागम होगा। इसके लिए भारत से पाकिस्तान जाने के लिए तीर्थयात्रियों के जत्थे को वीजा मंजूरी मिल गई है। यह धार्मिक-जत्था दस दिनों तक पाक यात्रा पर रहेगा।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने इसकी जानकारी सांझा की है। पाकिस्तान में 21-30 जून तक महाराजा रणजीत सिंह की बरसी के अवसर पर सालाना समागम होना है। जिसमें शामिल होने के लिए भारत के तीर्थयात्रियों को 509 वीजा जारी किए गए हैं। इस यात्रा के दौरान तीर्थयात्री बरसी समागम में शामिल होने के अलावा पंजा साहिब, ननकाना साहिब और श्री करतारपुर साहिब भी जा सकेंगे।
तय शैड्यूल के मुताबिक भारतीय तीर्थयात्री इसी 21 जून को पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हो सकेंगे। जबकि 30 जून को उनकी देशवापसी होनी है। गौरतलब है कि इससे पहले भी हर साल पाकिस्तान वीजा जारी करता है। किन्हीं कारणों से कुछ यात्रियों के वीजा रिजेक्ट भी किए गए हैं। इसकी सारी देखरेख एसजीपीसी द्वारा की गई जा रही है।

Leave a Comment