आज यानी 27 नवंबर को शेयर मार्केट ने 14 महीने बाद ऑल टाइम हाई छू लिया। निफ्टी ने ट्रेडिंग के दौरान 26,310 और सेंसेक्स ने 86,055 का लेवल टच किया। इससे पहले सेंसेक्स ने 27 सितंबर 2024 को 85,978 और निफ्टी ने 26,277 का ऑल टाइम हाई बनाया था। हालांकि, आखिर में सेंसेक्स 110 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 85,720 पर बंद हुआ। निफ्टी में सिर्फ 10 पॉइंट्स की हल्की तेजी रही और ये 26,215 पर बंद हुआ। निफ्टी के ऑटो, फाइनेंस और बैंकिंग शेयर चमके, लेकिन आईटी और रियल्टी सेक्टर में गिरावट रही।
तेजी की वजह
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के सीनियर एनालिस्ट प्रवीश गौर के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट की मजबूती और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर कटौती की उम्मीद ने भारतीय मार्केट को सपोर्ट दिया। पिछले तीन दिनों में मार्केट गिरा था, इसी वजह से शॉर्ट कवरिंग भी हुई और निवेशक खरीदारी में आए।
ग्लोबल मार्केट की हेल्प
एशिया में कोरिया का कोस्पी 0.66% ऊपर और जापान का निक्केई 1.23% ऊपर बंद हुआ। अमेरिका में डाउ जोन्स 0.67%, नैस्डेक 0.82% और S&P 0.69% चढ़ा। 26 नवंबर को FIIs ने ₹4,969 करोड़ और DIIs ने ₹5,984 करोड़ के शेयर खरीदे। इस महीने अब तक FIIs ने ₹12,449 करोड़ बेचे, जबकि DIIs ने ₹68,994 करोड़ खरीदे। यानी मार्केट को ज्यादा सपोर्ट घरेलू निवेशकों का मिल रहा है। कल यानी 26 नवंबर को सेंसेक्स 1,023 अंक बढ़कर 85,610 पर और निफ्टी 321 अंक चढ़कर 26,205 पर बंद हुआ था।
