लुधियाना 9 जून। बाड़ेवाल रोड पर चार दिन पहले युवक विकास की तीन दोस्तों द्वारा हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान सूरज उर्फ गुल्लू, मनोज व एक नाबालिग के रुप में हुई है। हालाकि आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने पहले हत्या की प्लानिंग नहीं की थी। लेकिन विकास पर हमला करने के दौरान अचानक ही उसकी हत्या कर दी। एसीपी वेस्ट गुरप्रीत सिंह अनुसार विकास को शाम को सूरज उर्फ गुल्लू उसके घर से यह कहकर बुलाने आया कि उसकी मां की तबीयत खराब है और उसे अस्पताल ले जाने की बात कहकर ले गया। इसके बाद बदमाश विकास को शराब के ठेके पर ले गए और मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। सराभा नगर थाने की पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। उधर,सूत्रों मुताबिक पता चला है कि कत्ल करने वाले तीनों युवकों में से किसी कोई एक युवक विकास की प्रेमिका को प्यार करता था। इसी रंजिश में उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
