अंबाला हाईवे पर सिल्वर सिटी सोसायटी के मुख्य प्रवेश द्वार के ठीक सामने बना बड़ा गड्ढा बुधवार को आखिरकार भर दिया गया। चार दिनों से खुला पड़ा यह गड्ढा राहगीरों और वाहन चालकों के लिए बड़ा खतरा बना हुआ था। लोगों ने नगर परिषद पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
जेसीबी से कट गई थी गैस पाइपलाइन
यह गड्ढा 21 नवंबर (शुक्रवार) को सीवरेज पाइप बदलने के दौरान खोदा गया था। खुदाई के वक्त जेसीबी मशीन से अंडरग्राउंड गैस पाइपलाइन कट गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलते ही गैस कंपनी की टीम मौके पर पहुंची और डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पाइपलाइन की मरम्मत की गई। इसके बावजूद गड्ढा चार दिन तक खुला ही छोड़ दिया गया।
दोपहिया वाहन चालकों और पैदल यात्रियों के लिए खतरनाक बना हाईवे का संकरा हिस्सा
स्थानीय निवासियों ने बताया कि गड्ढा खुले रहने से हाईवे का यह हिस्सा बेहद खतरनाक बन गया था। कई दोपहिया वाहन संतुलन बिगड़ने से गिरते-गिरते बचे। लोगों ने कहा कि जहां हाल ही में गैस पाइपलाइन कटने जैसी गंभीर घटना हो चुकी हो, वहां प्रशासन को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए थी।
गंदा पानी जमा, बदबू से गुजरना मुश्किल
गड्ढे में सीवरेज और बारिश का पानी भर गया था, जिससे बदबू फैलने लगी। शिकायतों के बावजूद मंगलवार तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार सुबह नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची और गड्ढे को भरने का काम पूरा किया गया।
चेतावनी बोर्ड और रिफ्लेक्टर तक नहीं लगाए गए
लोगों ने नाराजगी जताई कि न तो चेतावनी बोर्ड लगाए गए और न ही रिफ्लेक्टर टेप, जबकि रात के समय यह गड्ढा गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकता था। उन्होंने कहा कि बैरिकेडिंग और सुरक्षा संकेतों की अनदेखी सीधे तौर पर प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाती है।
नगर परिषद ने दी सफाई
नगर परिषद के एक अधिकारी ने बताया कि पाइपलाइन से जुड़ा काम पहले ही पूरा कर लिया गया था। “छुट्टियों के कारण गड्ढा भरने में देरी हुई। बुधवार को टीम ने इसे पूरा कर दिया है,” अधिकारी ने कहा।
