राज्य स्तरीय स्विमिंग प्रतियोगिता में शहर की नीरा ने जबरदस्त प्रदर्शन करके सबका दिल जीत लिया। यह मुकाबला मोहाली में आयोजित हुआ, जहां अंडर-11 कैटेगरी में नीरा ने कमाल कर दिया।
1 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल की बड़ी उपलब्धि
नीरा ने अपनी कैटेगरी में 1 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल जीतकर पूरे पंजाब में टॉप खिलाड़ियों में अपनी जगह बना ली। प्रतियोगिता में होशियारपुर, मोगा, बठिंडा, जालंधर, पठानकोट, मोहाली, संगरूर और पटियाला जैसे कई जिलों से बच्चे आए थे, इसलिए नीरा की जीत और भी खास बन गई।
शिक्षकों और परिवार को नीरा पर गर्व
नीरा की मेहनत और डिसिप्लिन ने उनके टीचर्स, पैरेंट्स और कोच को बेहद प्राउड फील करवाया। स्कूल मैनेजमेंट ने भी नीरा को इस शानदार अचीवमेंट के लिए बधाई दी।
कोच और परिवार का अहम योगदान
नीरा की सफलता के पीछे उनके कोच माधव और सौरभ की गाइडेंस को बड़ी वजह माना जा रहा है। परिवार ने बताया कि नीरा ने बत्रा और मागो परिवार का नाम रोशन किया है और आगे भी उन्हें पूरा सपोर्ट मिलता रहेगा। नीरा के माता-पिता नेहा बत्रा और साहिल बत्रा ने कहा कि वे हर प्रतियोगिता में उनका हौसला बढ़ाते रहेंगे, ताकि नीरा आगे चलकर नेशनल लेवल पर भी मेडल जीतकर शहर और राज्य का नाम ऊंचा करें।
